No icon

कल्पना कीजिए जीव हत्या पाप या पुण्य !

कल्पना कीजिए जीव हत्या पाप या पुण्य ! Imagine killing a living being a sin or a virtue!

कल्पना कीजिए जीव हत्या पाप या पुण्य !

इस धरती पर मनुष्य जाति से भी विकसित कोई दूसरे ग्रह की जाति हमला कर दे और वो बुद्धि में, बल में, विज्ञान में, तकनीक आदि में आपसे हजार गुना शक्तिशाली हो

जैसा कि आज के वैज्ञानिक भी मानते है कि एलियन्स हमसे शक्तिशाली ही होंगे

अब आप उनके सामने वैसे ही निरीह और बेबस हो

जैसे पशु आपके सामने हैं।आपकी जीभ के स्वाद के लिये

अब वो पूरी मनुष्य जाति को अपने जीभ के स्वाद के लिए वैसे ही काटकर खाने लगे जैसे आप पशुओं को खाते हो

आपके बच्चों का कोमल मांस उनके रेस्त्रां में ऊंचे दामों पर बिके और आपकी आंखों के सामने आपके बच्चों को काटा जाए।

उनका स्वयं लिखित संविधान हो और उसमें ये प्रावधान हो कि मनुष्य जाति को भोजन के रूप में खाना उनका मूलभूत अधिकार है

क्योंकि वो आपसे अधिक विकसित सभ्यता है

और उनके संविधान में आपकी जीवेष्णा के प्रति कोई सहानुभूति न हो

जैसे मनुष्य निर्मित संविधान में पशुओं के लिए नही है।

वो इस धरती पर मनुष्य जाति को काटने के लिए सुनियोजित आधुनिक बूचड़खाने खोले

और मनुष्य के मांस का बन्द डिब्बों में अपने ग्रह पर निर्यात करे और उनके ग्रह के अर्थशास्त्री अपने लैपटॉप पर अंगुली चलाते हुए अखबारों में ये सम्पादकीय लिखे कि इससे हमारी अर्थव्यवस्था व जी डी पी ग्रो हो रही है।

उनके अपने कोई धार्मिक त्यौहार भी हो जहां सामुहिक रूप से मनुष्यों को जंजीरों में जकड़कर उनकी हत्या की जाए और फिर मनुष्य के मांस को एक दूसरे की प्लेट में परोसते हुए, गले मिला जाए व सोशल मीडिया पर मुबारकबाद भी दी जाए।

पूरी मनुष्य जाति पिंजरों में बंद, चुपचाप अपनी मृत्यु की प्रतीक्षा करें,

उसके हाथ पैर बंधे हो और आपको, आपके बच्चों व महिलाओं को सिर्फ इसलिए काटकर खाया जाए

कि आप बुद्धि बल में उनसे कमतर हैं।

सोचकर देखिए आपकी आत्मा कांप उठेगी

और पूरी मनुष्य जाति निर्लज्जता के साथ, सदियों से पशु जाति के साथ यही करती आ रही है

और इस ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे अधिक अनैतिक, पापी, बलात्कारी, दुराचारी, निर्लज्ज, लालची, घटिया कोई जाति है तो वो मनुष्य जाति ही है।

इसमें मुझे तो कोई संदेह नही है!

 

English Translate-

Imagine killing a living being a sin or a virtue!

A race from another planet that is more developed than the human race attacks this earth and it becomes a thousand times more powerful than you in intelligence, strength, science, technology etc.
As today's scientists also believe that aliens must be more powerful than us.
Now you are just as helpless in front of them
like animals before you. to the taste of your tongue
Now they started eating the whole human race by biting it for the taste of their tongue just like you eat animals.
The tender flesh of your children is sold for high prices in their restaurant and your children are slaughtered before your eyes.
They should have their own written constitution and there should be a provision in it that it is their fundamental right to eat human beings as food.
because they are a more developed civilization than you
And their constitution has no sympathy for your passion
Like man made constitution is not for animals.
They opened well-planned modern slaughterhouses to kill mankind on this earth.
And export human flesh in closed boxes to their planet and the economists of their planet write editorials in newspapers while fingering on their laptops that our economy and GDP is growing due to this.
They may also have some religious festival of their own where humans are collectively killed by chaining them and then serving human flesh in each other's plates, hugging and congratulating on social media.
The whole human race in cages, silently await their death,
His hands and feet should be tied and you, your children and women should be cut and eaten just because
That you are inferior to them in intelligence.
just think your soul will tremble
And the entire human race has been brazenly doing the same to the animal race for centuries.
And if there is any most immoral, sinful, rapist, vicious, shameless, greedy, cheap caste in this universe, then it is the human race.
I have no doubt about it!

मार्केट में आया नया Laptop खरीदने के लिए click  करें 

 

Comment