https://www.knowledgeplanet.online प्रसव के बाद का मोटापे को कैसे दूर करें ? How To Remove Obesity After Delivery ?
Tuesday, 25 Apr 2023 13:20 pm
Knowledge Planet

प्रसव के बाद का मोटापे को कैसे दूर करें ? How To Remove Obesity After Delivery ?
- प्रसव के 25 दिन बाद रोज सुबह पीपलामूल का चूर्ण 2 ग्राम मट्ठा में घोलकर पियें।
- एक चम्मच शहद एक गिलास पानी में मिलाकर रोज सुबह पीने से भी मोटापा कम होता है।
- जीरा, हींग, सेंधा नमक, त्रिकटु, चित्रक और चव्य इन्हें समान मात्रा मैं लेकर चूर्ण बना लें। इसे 5 ग्राम की मात्रा में सत्तू के साथ मिलाकर पीने से डिलीवरी के बाद का मोटापा कम होता है।
- पारिजात के पत्तों व चित्रकमूल का क्वाथ बनाकर सौंफचूर्ण और हींग मिलाकर सेवन करने से मोटापा दूर होता है। इसके अलावा खाने में जौ, पुराना चावल, मूंग, कुलथी, अरहर, परवल, आंवला, छाछ, शहद आदि का उपयोग करें।
English Translation:-
How To Remove Obesity After Delivery ?
- After 25 days of delivery, mix 2 grams of Peepalamool powder in whey and drink it every morning.
- Mixing one spoon of honey in a glass of water and drinking it every morning also reduces obesity.
- Make a powder by taking cumin, asafoetida, rock salt, trikatu, chitrak and chavya in equal quantity. Drinking 5 grams of this mixed with sattu reduces obesity after delivery.
- By making a decoction of Parijat leaves and Chitrakamool, mixing fennel powder and asafetida and consuming it, obesity is removed. Apart from this, use barley, old rice, moong, kulthi, arhar, parwal, amla, buttermilk, honey etc. in food.
Read & Know More....
- प्रेग्नेंसी के दौरान उल्टी आने पर क्या करें ? What To Do For Vomiting During Pregnancy ? - सुबह उठकर मुंह धोकर हल्के गुनगुने पानी मे एक नींबू का रस निचोड़कर खाली पेट कुछ दिनों तक पियें। इससे उल्टी बंद हो....Know More....
- गर्भपात कैसे रोकें ? How to Stop Abortion ? - गाय का ठंडा किया हुआ दूध व जेठीमधु का काढ़ा बनाकर पिलाएं। साथ-साथ इसी काढ़े को नाभि के नीचे के भाग पर लगाएं। इससे गर्भस्राव की संभावना कम....Know More....
- गर्भधारण के आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे। Ayurvedic And Home Remedies For Pregnancy - 10 ग्राम पीपल की ताजी कोमल जटा जौकूट करके 500 मि.ली. दूध में पकाएं। 200 मि.ली. शेष रहने पर उसे उतारकर छान लें। उसमें शक्कर और शहद मिलाकर पीरियड होने के 5वें या 6वें दिन से खाना शुरू करें। 10 दिन तक इस रामबाण औषधि का....Know More....