Knowledge Planet
100 % गारंटी के साथ नींबू से रोगों का उपचार। Treatment of diseases with lemon with 100% guarantee. 100 % गारंटी के साथ नींबू से रोगों का उपचार। Treatment of diseases with lemon with 100% guarantee.
Monday, 14 Nov 2022 08:17 am
Knowledge Planet

Knowledge Planet

100 % गारंटी के साथ नींबू से रोगों का उपचार। Treatment of diseases with lemon with 100% guarantee.

नींबू दो प्रकार का होता है।  1. बड़ा 2. छोटा।  बड़े नींबू कई प्रकार के होते हैं।  खट्टे, मीठे, गलगल और छोटा नींबू कागजी कहलाता है।  खट्टे नींबू को खटाईयों में निचोड़ते हैं और मीठा नींबू दाह और प्यास को शान्त करता है, मेदा को बल देने वाला होता है, रुधिर की अधिक तीक्षडता को रोकता है। अन्य भी अनेक क्वालिटी नींबू में हैं।  कागजी नींबू भी प्यास और दाह को शान्त करता है, रुधिर विकार को दूर करता है।  छोटे-छोटे कीड़ों के विष को हरता है, दो कागजी नींबू लेकर एक  में एक रत्ती भर पिसा हुआ चूना और कच्ची खांड भरें, दूसरे में स्याह मिर्च सोंचर नमक पीसकर भरें, और गरम कर लें, पहले चूना खांड, भरा हुआ नींबू चूसें फिर मिर्च नमक वाला चूसें।  कागजी नींबू को चाक़ू  से काटकर धोवें, फिर उस पर स्याह मिर्च सेंधा नमक पीसकर डालें और आंच पर फदका कर चूसें।  चीनी के शर्बत में नींबू का रस डालकर पीने से पेट और अजीर्ण का भारीपन दूर होता है तथा जिगर (यकृत) की खराबी दूर होती है। 

नींबू का रस 1 तोला, जवाखार ३ माशा शहद ६ माशा मिलकर पीने से पंसुली, हृदय और पेट का दर्द अच्छा होता है।

नींबू के रस में चीनी और सुहागा मिलाकर मुख पर मलने से मुख की झाईं और दाग मिटते हैं।

गर्म दूध में नीम्बू का रस मिलाकर हिलाने से मक्खन की तरह झाग पैदा होते हैं, उस झाग को मुख पर मलने से दाग, झाईं वगैरह दूर होते हैं और कान्ति बढ़ती है।

नींबू के रस में अफीम मिलाकर लोहे के बर्तन में घोटें और आँख के पलकों पर लगावें तो आँख की सूजन, लाली, पीड़ा और खुजली आदि रोग दूर होते हैं।

तथा पोदीना का अर्क नींबू की सिकंजवीन में डालकर पीने से पित्त जनित दाह और वमन शांत हो जाता है, कागजी नींबू फदका पर सोंचर पीपर पीस उस पर डाल कर गरमा-गरम चूसने से ज्वर शांत हो जाता है, कागजी नींबू का खटाई सर्वोपरि खाँसी और दमा  छोड़कर शेष सब रोगों में खाने के योग्य होती है।  नींबू हैज़ा, अजीर्ण और अम्लपित्त रोगों को भी दूर करता है।

Read more.....

 

English Translation-

Treatment of diseases with lemon with 100% guarantee.

There are two types of lemon. 1. big 2. small. There are many types of large lemons. Sour, sweet, galgal and small lemons are called Kagji. Sour lemon squeezes into sourness and sweet lemon pacifies the burning sensation and thirst, strengthens the fat, prevents excessive agility of blood. There are many other quality lemons as well. Kagji lemon also pacifies thirst and burning, removes blood disorders. Defeats the poison of small insects, take two paper lemons, fill one pound of crushed lime and raw sugar in one, grind black pepper and salt in the other, and heat it, first suck the lime powder, then the filled lemon. Chili salt suck. Cut the paper lemon with a knife and wash it, then grind black pepper and rock salt and put it on the flame and suck it. Mixing lemon juice in sugar syrup and drinking it ends indigestion and heaviness of the stomach and cures liver disorders.

Taking 1 tola of lemon juice, 3 teaspoons of honey, 6 teaspoons of lemon juice together ends stomachache, heart and stomachache.

Mixing sugar and honey in lemon juice and rubbing it on the face removes freckles and spots on the face.

Mixing lemon juice in warm milk and stirring it produces foam like butter, rubbing that foam on the face removes blemishes, freckles, etc. and the radiance increases.

Mix opium with lemon juice and mix it in an iron vessel and apply it on the eyelids, it cures eye inflammation, redness, pain and itching. And drinking peppermint extract in a lemon wedge calms bile-related burning sensation and vomiting, putting a piece of dried pepper on a paper lemon wedge and sucking it hot calms fever, the sourness of paper lemon is the most important cough and Except asthma, it is suitable for eating in all other diseases. Lemon also cures cholera, indigestion and acidity.