No icon

https://www.knowledgeplanet.online

प्रेगनेंसी में बार-बार पेशाब आने पर क्या करें ? What To Do About Frequent Urination During Pregnancy ?

प्रेगनेंसी में बार-बार पेशाब आने पर क्या करें ? What To Do About Frequent Urination During Pregnancy ?


  • एक केले के साथ विदारीकंद और शतावरी को 1-1 ग्राम चूर्ण मिलाकर दूध के साथ पीने से बार-बार पेशाब जाने की परेशानी कम होती है।
  • तीन आंवलों का रस निकालकर उसमें पानी मिलाकर सुबह-शाम पीने से लाभ होता है।
  • बार-बार पेशाब आने की शिकायत होने पर 50 ग्राम भुने हुए चने खाकर ऊपर से थोड़ा सा गुड़ खाएं। ऐसा 10 दिन तक नियमित करें।
  • दिन में दो बार छुहारा खाएं और रात को छुहारा खाकर दूध पियें। अनार के छिलकों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। 5 ग्राम की मात्रा में इस चूर्ण को सुबह पानी के साथ लेने से लाभ होता है।

 

English Translation:-

What To Do About Frequent Urination During Pregnancy ?


  • Mixing 1-1 gram powder of Vidarikand and Shatavari with a banana and drinking it with milk reduces the problem of frequent urination.
  • Taking out the juice of three gooseberries and mixing water in it, drinking it twice a day is beneficial.
  • If there is a complaint of frequent urination, after eating 50 grams of roasted gram, eat a little jaggery on top. Do this regularly for 10 days.
  • Eat dates twice a day and drink milk after eating dates at night. Dry the peels of pomegranate and make its powder. Taking 5 grams of this powder with water in the morning is beneficial.
    Read & Know More....
  • गर्भधारण के आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे। Ayurvedic And Home Remedies For Pregnancy - 10 ग्राम पीपल की ताजी कोमल जटा जौकूट करके 500 मि.ली. दूध में पकाएं। 200 मि.ली. शेष रहने पर उसे उतारकर छान लें। उसमें शक्कर और....Read More....
  • माहवारी के दौरान दर्द दूर करने के उपचार। Remedies To Relieve Pain During Menstruation - माहवारी संबंधी सभी परेशानियों के निवारण के लिए गरम पानी का सेवन उत्तम है। माहवारी शरू होने के 10 दिन पहले ही गरम पानी पीना शुरू....Read More....
  • अनियमित माहवारी दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Irregular Menstruation - गाजर का सूप पीने से भी माहवारी की अनियमितता दूर होती है। तुलसी के 10 बीज को पानी में उबालकर पीने से पीरियड्स सुचारू हो....Read More....

Comment