
https://www.knowledgeplanet.online
गर्भपात कैसे रोकें ? How to Stop Abortion ?
- ByAnkit Mourya --
- 2023-04-14
गर्भपात कैसे रोकें ? How to Stop Abortion ?
- हरी दूब के पंचाग (जड़, तना, पत्ती, फूल, फल) को पीसकर, उसमें मिश्री व दूध मिलाकर 150-200 ग्राम शरबत के रूप में सबह-शाम पियें।
- गाय का ठंडा किया हुआ दूध व जेठीमधु का काढ़ा बनाकर पिलाएं। साथ-साथ इसी काढ़े को नाभि के नीचे के भाग पर लगाएं। इससे गर्भस्राव की संभावना कम हो जाती है।
- अशोक की छाल का क्वाथ बनाकर कुछ दिनों तक सुबह-शाम पिलाने से गर्भवती स्त्री के गर्भस्राव की संभावना नहीं रहती।
- एक पके केले को मथकर, उसमें शहद मिलाकर गर्भवती को खिलाएं।
- वंशलोचन, मिश्री, नागकेशर को लेकर बारीक चूर्ण कर लें। इसे 2 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गाय के दूध के साथ खाने से लाभ होता है।
- मूली के बीजों का कपड़छान बारीक चूर्ण और भीमसेनी के अर्क में मिलाकर गर्भ ठहरने के बाद योनि में कुछ कपूर को गुलाब दिनों तक मलने "से बहुत लाभ होता है। अगर किसी स्त्री को बार-बार रक्तस्राव होता है तो उसके लिए यह प्रयोग बहुत ही फायदेमंद है।
- पीपल और बड़ी कंटकारी की जड़ पीसकर भैंस के दूध के साथ कुछ दिनों तक लें।
English Translation:-
How to Stop Abortion ?
- Grind the panchang (root, stem, leaf, flower, fruit) of green dub, mix sugar candy and milk in it and drink 150-200 grams of syrup in the morning and evening.
- Make a decoction of cooled cow's milk and Jethimadhu and give it to them. Along with this, apply this decoction on the lower part of the navel. This reduces the chances of miscarriage.
- By making a decoction of ashoka's bark and drinking it twice a day for a few days, there is no possibility of miscarriage in a pregnant woman.
- Feed a pregnant woman by churning a ripe banana, adding honey to it.
- Take Vanshlochan, Mishri, Nagkeshar and make fine powder. Eating 2 grams of it with cow's milk in the morning and evening is beneficial.
- Mixing a cloth of radish seeds in fine powder and extract of Bhimseni, rubbing some camphor in the vagina for several days after pregnancy is very beneficial. If a woman has frequent bleeding, then this experiment is very beneficial for her. is beneficial.
- Grind the roots of Peepal and Badi Kantakari and take it with buffalo milk for a few days.
Read & Know More.... - बुखार दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Get Rid Of Fever - हारश्रृंगार के 5 पत्ते पत्थर पर पीसकर पानी में उबालकर पियें बुखार ठीक हो जायेगा। जो बुखार किसी दवा से ठीक नहीं होता है, वो इससे ठीक होता है। जैसे चिकन गुनिया का बुखार, डेंगू के बुखार, ब्रेन मलेरिया । ये सब 15-20 दिन में ठीक होते ....Read More....
- दालचीनी का महत्व। Importance of Cinnamon - दालचीनी वायु की सभी बीमारियों में काम आती है। जैसे-दमा, अस्थमा आदि रोगों को खत्म करती है। इसके साथ कफ के रोग भी खत्म करती है। जैसे- खाँसी, सर्दी, जुकाम, मोटापा, वजन....Read More....
- यूरिक एसिड दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Uric Acid - यूरिक एसिड कम करने के लिए गुड़, तिल, मुँगफली और शहद जरूर खाना चाहिए। शहद छोटी मधुमक्खी का ही होना चाहिए....Read More....
Comment