No icon

https://www.knowledgeplanet.online

गर्भधारण के आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे। Ayurvedic And Home Remedies For Pregnancy

गर्भधारण के आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे। Ayurvedic And Home Remedies For Pregnancy

  • 10 ग्राम पीपल की ताजी कोमल जटा जौकूट करके 500 मि.ली. दूध में पकाएं। 200 मि.ली. शेष रहने पर उसे उतारकर छान लें। उसमें शक्कर और शहद मिलाकर पीरियड होने के 5वें या 6वें दिन से खाना शुरू करें। 10 दिन तक इस रामबाण औषधि का सेवन करें।
  • 3 ग्राम गोरोचन, 10 ग्राम गजपीपरि और 10 ग्राम असगंध-तीनों को बारीक पीसकर चूर्ण बना लें। पीरियड के चौथे दिन से निरंतर पांच दिनों तक इसे दूध साथ फांके ।
  • महिलाओं को शतावरी चूर्ण घी-दूध में मिलाकर खिलाने से गर्भाशय की सारी विकृतियां दूर हो जाती हैं और वे गर्भधारण योग्य हो जाती हैं।

 

English Translation:-

Ayurvedic And Home Remedies For Pregnancy

  • 500 ml after grinding 10 grams of fresh soft pistils of Peepal. Cook in milk. 200ml If it remains, take it off and filter it. Mix sugar and honey in it and start eating it from the 5th or 6th day after the period. Take this panacea medicine for 10 days.
  • Make a powder by grinding 3 grams gorochan, 10 grams gazpipari and 10 grams asgandh finely. Throw it with milk for five consecutive days from the fourth day of the period.
  • By feeding asparagus powder mixed with ghee-milk to women, all the deformities of the uterus go away and they become pregnant.
    Read & Know More....
  • दालचीनी का महत्व। Importance of Cinnamon - दालचीनी वायु की सभी बीमारियों में काम आती है। जैसे-दमा, अस्थमा आदि रोगों को खत्म करती है। इसके साथ कफ के रोग भी खत्म करती है। जैसे- खाँसी, सर्दी, जुकाम, मोटापा, वजन बढ़ना आदि। दालचीनी पाऊडर के रूप में अधिक उपयोगी है। इसे गुड़ में अच्छी तरह मिलाकर खाना चाहिए और ऊपर से गुनगुना/गरम पानी पी लेना चाहिए। इसे शहद के साथ भी मर्दन (अच्छी तरह....Read More....
  • यूरिक एसिड दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Uric Acid - यूरिक एसिड कम करने के लिए गुड़, तिल, मुँगफली और शहद जरूर खाना चाहिए। शहद छोटी मधुमक्खी का ही होना चाहिए। यूरिक ऐसिड शरीर में जमा है तो क्षारिय चीजें अधिक खाएं। गौमत्र यूरिक एसिड़ बिल्कुल साफ कर देता है। यूरिक एसिड के लिए सबसे अच्छी दवा है....Read More....
  • तपेदिक (टी०बी०) दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Tuberculosis (TB) - टी0वी0 का रोग किटाणुजन्य होता है। इसके अलावा प्रदूषित वातावरण में रहने से, अधिक श्रम करने से, चिन्ता करने से और पौष्टिक आहार न मिलने से यह रोग होता है। शुरूआत में हल्का बुखार आता है और थकान का अनुभव होता है। धीर-धीरे थकान बढ़ती जाती है और खाँसी शुरू होती है....Read More....

Comment