
https://www.knowledgeplanet.online
माहवारी के दौरान दर्द दूर करने के उपचार। Remedies To Relieve Pain During Menstruation
- ByAnkit Mourya --
- 2023-04-12
माहवारी के दौरान दर्द दूर करने के उपचार। Remedies To Relieve Pain During Menstruation
- माहवारी संबंधी सभी परेशानियों के निवारण के लिए गरम पानी का सेवन उत्तम है। माहवारी शरू होने के 10 दिन पहले ही गरम पानी पीना शुरू कर दें।
- दर्द से बचने के लिए 8-10 बादाम रात में पानी में भिगोकर रख दें। सुबह छिलका निकालकर खाली पेट इसका सेवन करें।
- 3 ग्राम कुटी अदरक, 3 काली मिर्च और 1 बडी इलायची, काली चाय और दूध व पानी एक साथ मिलाकर अच्छी तरह पकाएं। आधा पानी रह जाने पर उतार लें। इसे गुनगुना ही पियें। माहवारी के दर्द का निवारण होगा।
- मासिक धर्म के दौरान कमर में दर्द हो तो बरगद का दूध निकालकर कमर पर सुबह-शाम लेप करें।
English Translation:-
Remedies To Relieve Pain During Menstruation
- Consumption of hot water is best for the prevention of all menstruation related problems. Start drinking hot water 10 days before menstruation starts.
- To avoid pain, keep 8-10 almonds soaked in water overnight. Take out the peel in the morning and consume it on an empty stomach.
- Mix 3 grams crushed ginger, 3 black pepper and 1 large cardamom, black tea and milk and water together and cook it well. Remove when half the water remains. Drink it lukewarm only. Menstrual pain will be relieved.
- If there is pain in the back during menstruation, take out banyan milk and apply it on the waist in the morning and evening.
Read & Know More.... - यूरिक एसिड दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Uric Acid- यूरिक एसिड कम करने के लिए गुड़, तिल, मुँगफली और शहद जरूर खाना चाहिए। शहद छोटी मधुमक्खी का ही होना चाहिए। यूरिक ऐसिड शरीर में जमा है तो क्षारिय चीजें अधिक खाएं। गौमत्र यूरिक एसिड़ बिल्कुल साफ कर देता है। यूरिक एसिड के लिए सबसे अच्छी दवा है लौकी का रस....Read More....
-
तपेदिक (टी०बी०) दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Tuberculosis (TB) - टी0वी0 का रोग किटाणुजन्य होता है। इसके अलावा प्रदूषित वातावरण में रहने से, अधिक श्रम करने से, चिन्ता करने से और पौष्टिक आहार न मिलने से यह रोग होता है। शुरूआत में हल्का बुखार आता है और थकान का अनुभव होता है। धीर-धीरे थकान बढ़ती जाती है और खाँसी शुरू होती है और खाँसी के साथ खून भी आने लगता है। धीर-धीरे वजन कम होता जाता है और भूख भी नहीं लगती। छाती में लगातार दर्द....Read More....
-
दमा अस्थमा दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Asthma - जब फेफड़ों में जकड़न एवं संकुचन होने के कारण साँस लेने में तकलीफ हो तो यह दमा की स्थिति कहलाती है। ज्यादातर यह रोग अधिक उम्र के लोगों को होता है। धूल और धुआँ भरे महौल में रहने के कारण भी यह हो सकता है। प्रायः यह रोग अनुवांशिक होता है। अत्यधिक धुम्रपान करने वालों को भी....Read More....
Comment