
https://www.knowledgeplanet.online
रक्त प्रदर समस्या के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। Home And Ayurvedic Remedies For Anemia Problem
- ByAnkit Mourya --
- 2023-04-10
रक्त प्रदर समस्या के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। Home And Ayurvedic Remedies For Anemia Problem
- गाजर का रस, बकरी का दूध और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम पीने से रक्त प्रदर खत्म होता है।
- नारियल का पानी पीने से भी रक्त प्रदर में बहुत फायदा होता है। अडूसा का रस शहद के साथ मिलाकर सुबह शाम पीने से रक्त प्रदर में आराम मिलता है।
- कचनार की कोमल कलियों का काढ़ा रोज पीने से रक्त प्रदर से छुटकारा मिलता है। यह बहुत ही उपयोगी नुस्खा है
- रक्त प्रदर से छुटकारा पाने के लिए आम की गुठली की गिरी का चूर्ण
- रोजाना सुबह-शाम 2-3 ग्राम की मात्रा में ताजे पानी के साथ लें।
- धनिये का 5-10 ग्राम चूर्ण रात को भिगाकर रख दें। सुबह इसे छानकर पियें।
- हरे धनिये का रस निकालकर पीना भी रक्त प्रदर में लाभकारी है। यह प्रयोग एक महीने तक करें।
- साधारण रक्त प्रदर में पुराने कम्बल की ऊन की भस्म 3-4 रत्ती की मात्रा में दिन में तीन बार शहद के साथ चाटने से एक ही दिन में लाभ हो जाता है।
- आंवला, हरड़ तथा रसौत बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बनायें। 5 ग्राम की मात्रा में दिन में तीन-चार बार शहद के साथ खाने से रक्त प्रदर ठीक हो जाता है।
- जामुन की गुठली का चूर्ण चावल के मांड के साथ लेते रहने से रक्त प्रदर में लाभ होता है।
English Translation:-
Home And Ayurvedic Remedies For Anemia Problem
- Mixing carrot juice, goat's milk and curd in equal quantity and drinking it twice a day ends leucorrhoea.
- Drinking coconut water is also very beneficial in blood leucorrhoea. Mixing Adusa juice with honey and drinking it in the morning and evening provides relief in blood leucorrhoea.
- Drinking the decoction of soft buds of Kachnar daily gets rid of blood leucorrhoea. this is very useful recipe
- Mango kernel kernel powder to get rid of anemia
- Take 2-3 grams daily in the morning and evening with fresh water.
- Soak 5-10 grams of coriander powder overnight. Sieve it in the morning and drink it.
- Extracting the juice of green coriander and drinking it is also beneficial in blood leucorrhoea. Do this experiment for a month.
- In common leucorrhoea, licking 3-4 ratti of wool ashes of old blanket with honey three times a day is beneficial in a single day.
- Make powder by taking amla, myrabalan and rasaut in equal quantity. Eating 5 grams with honey three to four times a day cures leucorrhoea.
- Taking the powder of jambul kernels with rice bran provides relief in blood leucorrhoea.
Read & Know More.... - दमा अस्थमा दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Asthma - जब फेफड़ों में जकड़न एवं संकुचन होने के कारण साँस लेने में तकलीफ हो तो यह दमा की स्थिति कहलाती है। ज्यादातर यह रोग अधिक उम्र के लोगों को होता है। धूल और धुआँ भरे महौल में रहने के कारण भी यह हो सकता है। प्रायः यह रोग अनुवांशिक होता है। अत्यधिक धुम्रपान करने वालों....Read More....
- थायराइड दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Thyroid - 1 चम्मच मेथी दाना और 1 चम्मच त्रिफला (1:2:3) रात में 1 गिलास गरम पानी में भिगों दे सुबह उठते ही पानी पी लें और बाकी सब चबा-चबाकर खा लें। थाईराइड़ के केस में धनिया पत्ते की चटनी बनाकर गुनगुने पानी में मिलाकर पी जाइये। इसमें कुछ भी अलग से नही डालना है। धनिया के हरे पत्ते या सूखा धनिया....Read More....
- टॉन्सिल दूर करने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। Home And Ayurvedic Remedies To Remove Tonsils - हल्दी यदि ताजा है तो पीसकर उसका रस निकाल लें और एक चम्मच रस उस बच्चे को पिला दें। बच्चों की टॉसिलाइटिस का ऑपरेशन कभी न करायें। टांसिल की सबसे अच्छी दवा है हल्दी, दूध में हल्दी उबालकर बच्चों को रात में पिलाएं टांसिल नहीं होगा । हरी हल्दी टोन इन्फेक्सन के लिए है....Read More....
Comment