
https://www.knowledgeplanet.online
खाज खुजली के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Itching.
- ByAnkit Mourya --
- 2023-03-25
खाज खुजली के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Itching.
खाज-खुजली एक संक्रामक रोग है जिसके कारण त्वचा पर छोटी-छोटी फुन्सियां निकल आती हैं और उनमें से पानी भी निकलता है। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं। कभी-कभी पेट साफ न होने से, कब्ज रहने से तथा खून में अशुद्धि होने से भी यह खुजली पैदा होती है। एक-दूसरे के कपड़े पहनने से भी रोग बढ़ता है। खुजली की तकलीफ रात के समय अधिक होती है। इसकी घरेलू चिकित्सा निम्नलिखित ढ़ंग से होती है :-
- नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर गरम करें और खुजली वाले स्थान पर लगायें।
- गाय के घी में कुछ लहसुन मिलाकर गरम करें और उसकी मालिश खुजली वाले स्थान पर करें।
- नींबू के रस में पके हुये केले को मसलकर खुजली वाले स्थान पर लगायें । सरसों के तेल में हरी मिर्च को जलाकर उस तेल की मालिश करें। सरसों के तेल में लहसुन को गरम करके तथा उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर तेल ठंडा होने पर मालिश करें।
- भूने हुये सुहागे को पानी में मिलाकर लगाने से खुजली में आराम मिलता है। गाय के घी में आँवला + गंधक + कपूर + नीला थोथा बराबर मात्रा में मिलाकर खाज-खुजली पर लगायें, बहुत जल्दी आराम मिलेगा। तिल के तेल में हल्दी को मिलाकर लगाने से चर्म रोग नहीं होता । खोरपट का रस दाद और खुजली की सबसे अच्छी औषधि है। गाय का गोबर, गाय का मूत्र दोनों मिलाकर लगायें।
- सल्फर- 200 सभी चर्मरोगों की औषधि है। सप्ताह में एक दिन तीन बार सुबह-शाम - दोपहर देना है। 4-5 हफ्ते तक देना चाहिए।
English Translation:-
Ayurvedic And Home Remedies For Itching.
Scabies is an infectious disease due to which small pimples emerge on the skin and water also comes out of them. It can occur in any part of the body. Sometimes this itching also occurs due to lack of cleanliness in the stomach, constipation and impurity in the blood. Disease increases even by wearing each other's clothes. The pain of itching is more at night. Its home remedies are as follows:-
- Mix a little camphor in coconut oil and heat it and apply it on the itchy area.
- Mix some garlic in cow's ghee and heat it and massage it on the itchy place.
- Mash a ripe banana in lemon juice and apply it on the itchy area. Burn green chillies in mustard oil and massage that oil. Heat garlic in mustard oil and mix some turmeric in it and massage it when the oil cools down.
- Applying roasted honey mixed with water provides relief in itching. Mix Amla + Sulfur + Camphor + Neela Thotha in equal quantity in cow's ghee and apply it on itching, you will get relief very quickly. Applying turmeric mixed with sesame oil does not cause skin diseases. Khorpat juice is the best medicine for ringworm and itching. Apply cow dung and cow urine together.
- Sulfur-200 is the medicine for all skin diseases. To be given thrice a day in a week morning-evening-afternoon. Should be given for 4-5 weeks.
Read More.... - हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। - उच्च रक्तचाप हृदय, गुर्दे और रक्त संचालन प्रणाली की गड़बड़ी के कारण होता है। यह रोग किसी को भी हो सकता है। यह चुपके चुपके शरीर में आता है और कई तरह की बीमारियों को साथ लाता है। कई वर्षों तक तो इस रोग का पता ही नहीं चलता लेकिन....Read More....
-
लो ब्लड प्रेशर ठीक करने के 100% आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार। - अधिक आयु होने पर व्यक्ति के भोजन न करने से निम्न रक्त चाप होता है। इसका मतलब बुढ़ापे में सामान्य रूप से बीमारी होती है। पाचन तन्त्र ठीक न होने से या अधिक सहवास से भी यह बीमारी होती है। मानसिक रूप से असफलता, निराशा और हताशा से भी निम्न रक्त चाप हो सक...Read More....
-
क्या आपका भी कोई अपना मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा है तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार। - शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मिरगी अधिकांश रूप से आती है। अत्यधिक शराब पीना, अधिक शारीरिक श्रम, सिर में चोट लगने से यह बीमारी हो सकती है। इस रोग के दौरान अचानक से दौरा पड़ता है और मरीज जहाँ पर भी होता है वहीँ....Read More....
Comment