
https://www.knowledgeplanet.online
मूत्राशय प्रदाह (जलन) दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Bladder Inflammation.
- ByAnkit Mourya --
- 2023-03-24
मूत्राशय प्रदाह (जलन) दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Remove Bladder Inflammation.
इस रोग में मूत्राशय में दर्द होता है और बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होती है और पेशाब करते समय मूत्राशय में जलन और दर्द रहता है। कष्ट के साथ पेशाब आती है। इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्नलिखित है:-
- प्रतिदिन गाजर का रस पीने से जलन में आराम मिलता है। 5-6 ताजे आँवले का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर पीये । त्रिफला चूर्ण का काढ़ा गुड़ मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
- दो प्याज की गांठ को बारीक काटकर 1 गिलास पानी में उबालें पानी आधा रहने पर छानकर पियें।
- अनार के छिलके का पाउडर बनायें। ताजे पानी में 1 चम्मच पाउडर दो-तीन बार प्रतिदिन सेवन करें।
- ककड़ी को बारीक काटकर और उसमें मिश्री मिलाकर सलाद के रूप में खाने से पेशाब का रोग खत्म होता है।
- 4 चम्मच मूली का रस जरा सा सेंधा नमक डालकर पियें ।
English Translation:-
Ayurvedic And Home Remedies To Remove Bladder Inflammation.
In this disease, there is pain in the bladder and frequent urge to urinate, and there is burning and pain in the bladder while urinating. Urine comes with pain. Following are the home remedies for this disease:-
- Drinking carrot juice daily provides relief in burning sensation. Take out the juice of 5-6 fresh gooseberries and mix honey in it. Drinking a decoction of triphala powder mixed with jaggery provides relief.
- Finely chop two onion lumps and boil them in 1 glass of water, filter and drink when the water remains half.
- Make powder of pomegranate peel. Consume 1 teaspoon powder in fresh water two to three times a day.
- Cut cucumber finely and mix sugar candy in it and eat it in the form of salad; urine disease ends.
- Drink 4 teaspoons radish juice after adding a little rock salt.
यह भी पढ़ें ..... - लो ब्लड प्रेशर ठीक करने के 100% आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार। - अधिक आयु होने पर व्यक्ति के भोजन न करने से निम्न रक्त चाप होता है। इसका मतलब बुढ़ापे में सामान्य रूप से बीमारी होती है। पाचन तन्त्र ठीक न होने से या अधिक सहवास से भी यह बीमारी होती है। मानसिक रूप से असफलता, निराशा और हताशा से भी निम्न रक्त चाप हो सकता है। चक्कर आना....आगे पढ़ें
-
हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। - उच्च रक्तचाप हृदय, गुर्दे और रक्त संचालन प्रणाली की गड़बड़ी के कारण होता है। यह रोग किसी को भी हो सकता है। यह चुपके चुपके शरीर में आता है और कई तरह की बीमारियों को साथ लाता है। कई वर्षों तक तो इस रोग का पता ही नहीं चलता लेकिन....आगे पढ़ें
-
पागलपन एवं उन्माद दूर करने के घरेलू उपचार। - इलाहाबादी मीठे अमरूद का चालीस दिन लगातार सेवन किया जाए। अमरुद खाने से मानसिक चिंता भी दूर होती है। 200 ग्राम दिन के भोजन के बाद और 200 ग्राम....आगे पढ़ें
Comment