No icon

https://www.knowledgeplanet.online

कमर दर्द के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Back Pain.

कमर दर्द के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Back Pain.

आजकल काफी लोगों को कमर दर्द की शिकायत रहती है। महिलाओं 7 को श्वेत प्रदर या मासिक धर्म की गड़बड़ी के कारण यह दर्द रहता है तथा पुरूषों को अधिक परिश्रम करने या वायुप्रकोप या गलत ढंग से उठने बैठने या सोने से यह रोग हो जाता है। इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:-

  • सरसों के तेल में सौंठ डालकर गर्म करें तथा मालिश करें, आराम मिलेगा। एरंड के पत्तों पर सरसों का तेल लगाकर हल्का गर्म करें और उसे कमर पर बांधे। यह सबसे अधिक उपयोगी और कारगर नुस्खा है।
  • पीपल की छाल का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम लें। सरसों के तेल में थोड़ा सा कपूर डालकर धूप में गर्म करें और कमर पर मालिश करें।
  • कमर दर्द के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप नियमित आसन और प्राणायाम करें, कमर दर्द के लिए विशेष रूप से कुछ आसन भी हैं। किसी अच्छे योग चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

English Translation

Ayurvedic And Home Remedies For Back Pain.

Nowadays many people complain of back pain. Women 7 have this pain due to leucorrhoea or menstrual disorder and men get this disease due to overworking or windstorm or wrong way of sitting or sleeping. Its home remedies are as follows:-

  • Put dry ginger in mustard oil and heat it and massage it, you will get relief. Apply mustard oil on castor leaves and heat it slightly and tie it on the waist. This is the most useful and effective recipe.
  • Make a decoction of peepal bark and take it morning and evening. Put a little camphor in mustard oil and heat it in the sun and massage it on the waist.
  • The best remedy for back pain is to do regular asanas and pranayama, there are also some asanas specially for back pain. You can consult a good yoga practitioner.
    Read & Know More....
  • पागलपन एवं उन्माद दूर करने के घरेलू उपचार। - इलाहाबादी मीठे अमरूद का चालीस दिन लगातार सेवन किया जाए। अमरुद खाने से मानसिक चिंता भी दूर होती....आगे पढ़ें.....
  • पेट के ये रोग आपके लिए हो सकते घातक साबित। बिलकुल भी न करें इग्नोर। - गाय का दूध और पानी समभाग में लेकर उबालिए। जब पानी जल जाए और केवल दूध रह जाए। तो उसे उतारकर पीने से पेट की मरोड़ से....आगे पढ़ें.....

  • मस्से, दाद, एलर्जी, के घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार । - मस्सों पर प्याज का रस लगाने से फायदा होता है। हरे धनिये को पीसकर नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से मस्से ठीक होते हैं। खट्टी सेब का रस निकालकर दो-तीन बार मस्सों पर लगाएं। चेहरे के मस्सों के लिये काली मिर्च और फिटकरी बराबर-बराबर मात्रा में पीसकर चेहरे पर लेप करें तथा सीक से मस्सों पर....आगे पढ़ें.....

Comment