No icon

https://www.knowledgeplanet.online

मायग्रेन (सिर दर्द) के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Migraine (Headache).

मायग्रेन (सिर दर्द) के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies For Migraine (Headache).


आधा सीसी का दर्द अधिकाशंतः दिन में ही होता है। यह अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में वायु के बने रहने से, शरीर में धातु दोष होने से होता है। पुरूषों की अपेक्षा यह दर्द स्त्रियों में अधिक होता है। सिर के आधे हिस्से में होने के कारण ही इसे आधा सीसी का रोग कहते हैं। और काफी तेज दर्द होता है जिस कारण से रोगी बैचेन सा हो जाता है। इसके घरेलू उपचार निम्नलिखित है:-

  • रोगी के माथे पर मेहंदी की पत्तियों को पीसकर उसका लेप लगायें।
  • सरसों का तेल नाक में डालकर ऊपर की ओर खीचने से दर्द में काफी राहत मिलती है।
  • नाक के नथुनों में देशी गाय का घी डालने से भी काफी फायदा होता है।
  • शहद में आधा चम्मच अदरक का रस और एक चुटकी नौसादर मिलाकर रोगी को चटायें।

 

 

English Translation:-

Ayurvedic And Home Remedies For Migraine (Headache).


The pain of half CC mostly occurs during the day. This is due to excessive mental exertion, retention of air in the stomach, and dhatu dosha in the body. This pain is more in women than in men. Due to being in half of the head, it is called the disease of half CC. And there is severe pain due to which the patient becomes restless. Following are its home remedies:-

  • Grind henna leaves and apply its paste on the patient's forehead.
  • Putting mustard oil in the nose and pulling it upwards gives a lot of relief in pain.
  • Putting ghee of native cow in the nostrils of the nose is also very beneficial.
  • Mix half a teaspoon of ginger juice and a pinch of sea salt in honey and give it to the patient.
    Read & Know More....
  • पेट के ये रोग आपके लिए हो सकते घातक साबित। These Stomach Diseases Can Prove Fatal For You. - गाय का दूध और पानी समभाग में लेकर उबालिए। जब पानी जल जाए और केवल दूध रह जाए। तो उसे उतारकर पीने से पेट की मरोड़ से आराम....Read More
  • मस्से, दाद, एलर्जी, के घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार। Home And Ayurvedic Remedies For Warts, Ringworm, Allergies. - मस्सों पर प्याज का रस लगाने से फायदा होता....Read More
  • बहुमूत्र और पेशाब रुक जाने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। Home And Ayurvedic Remedies For Polyuria And Retention Of Urine. - रूमी मस्तगी, दालचीनी, शक्कर तीनों का समान मात्रा में चूर्ण बनाकर 3 ग्राम की मात्रा से सुबह-शाम गर्म जल के साथ लें। एक सप्ताह में ही बहुमूत्र की शिकायत दूर....Read More

Comment