
https://www.knowledgeplanet.online
पेट के ये रोग आपके लिए हो सकते घातक साबित। बिलकुल भी न करें इग्नोर।
- ByAnkit Mourya --
- 2023-03-04
पेट के ये रोग आपके लिए हो सकते घातक साबित। बिलकुल भी न करें इग्नोर।
पेट में मरोड़
- गाय का दूध और पानी समभाग में लेकर उबालिए। जब पानी जल जाए और केवल दूध रह जाए। तो उसे उतारकर पीने से पेट की मरोड़ से आराम मिलता है।
- बेल का गूदा ताजे छाछ में मिलाकर पीने से मरोड़ से राहत मिलती है।
- मेथी का चूर्ण दही में मिलाकर खाने से पेट में होने वाली मरोड़ से राहत मिलती है।
- काली द्राक्ष को मेथी की भाजी के रस में मिलाकर पीने से मरोड़ का खात्मा होता है।
- समान मात्रा में हींग, लाल मिर्च और कपूर की गोली बनाकर खाने से पेट में आ रही मरोड़ से दस्त आने पर काफी राहत मिलती है।
पेट में भारीपन
- सज्जीखार को अंगारों पर सिके बैंगन में मिलाकर पेट पर बांधने से पेट के भारीपन की समस्या दूर होती है।
- द्राक्ष और सौंफ 20-20 ग्राम लेकर आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह उसे मसल और छानकर तथा उसमें एक तोला शक्कर मिलाकर कुछ दिनों तक पीने से पेट का भारीपन दूर हो जाता है।
अपच
- पानी को गर्म करके 3-3 घंटे पर पीने से अपच की समस्या दूर हो जाती है।
- नमक, मुनक्का व काली मिर्च सबको मिलाकर गर्म करके खाने से भूख बढ़ती है और अपच दूर होती है ।
- आधा चम्मच जीरा, 2 लौंग, आधा चम्मच धनिया, 2 काली मिर्च, चुटकी भर नमक व हल्दी मिलाकर 4 कप पानी में डालकर उबालें। और इसका नित्य सेवन करें राहत मिलेगी।
- 2 कप बचने पर उस काढ़े को आधे कप की मात्रा में दिन में 4 बार पियें।
- यदि अपच कब्ज के कारण हो तो २ चमच्च ईसबगोल पानी में मिलाकर पीन से ये तकलीफ दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें ..... - बच्चों के रोग आपको कर सकते परेशान। - बच्चा रोजाना बेड पर पेशाब करे तो उसे छुआरा खिलायें । थोड़े बड़े होने पर भी बेड पर पेशाब करने वाले बच्चों को नियमित रूप से दो अखरोट और 10-12 किशमिश खिलाने से उनकी आदत छूट जाएगी। बच्चों को 15-20 दिनों....आगे पढ़ें
-
क्या आप जानते हैं एक इंसान के बचपन की दिनचर्या क्या होती हो जाने इस रिपोर्ट में। - बचपन (पहले दिन से 14 वर्ष तक) में कफ का प्रभाव अधिक होता है। उस समय वात और पित्त, कफ की तुलना में बहुत कम होता है। 14 वर्ष तक, 8 से 10 घण्टे सोना भी अनुकूल ही माना गया है। 14 वर्ष तक, वात या पित्त की समस्या होना यानी वात और पित्त बिगड़ने की स्थिति में ही सम्भव है। वात के असर में नींद बहुत कम....आगे पढ़ें
-
यदि आप इस गुणवत्ता वाले गुड़ का सेवन करते हैं तो जाने इसके लाभकारी गुण। - ठण्ड के दिनों में पित्त कम होगा, वात थोड़ा बढ़ा हुआ रहेगा और कफ सबसे अधिक बढ़ा हुआ होगा। कफ का असर हमारी जठराग्नि पर होता है जिससे जठराग्नि थोड़ा कम (मंद) होती है। इसलिए सर्दी के दिनों में तिल, गुड़, मूंगफली खाना चाहिए और घी सबसे ज्यादा खाना....आगे पढ़ें
Comment