No icon

https://www.knowledgeplanet.online

क्या हैं विरुद्ध आहार खाने के नुकसान जाने इस रिपोर्ट में।  What Are The Disadvantages Of Eating Anti-Diet, Know In This Report.

क्या हैं विरुद्ध आहार खाने के नुकसान जाने इस रिपोर्ट में।  What Are The Disadvantages Of Eating Anti-Diet, Know In This Report.

विरूद्ध आहार

  • द्विदल के साथ दही का निषेध है। दाल के साथ दही की तासीर बदलकर खायें। तासीर बदलने के लिए जीरा + काला नमक/सेंधा नमक + अजवाइन का छौंक/बघार दें। उसके बाद ही दही, मट्ठा या छाछ पियें। गरम भोजन और ठण्डी आइस्क्रीम कभी न खाएं।
  • खाने में दो विरूद्ध वस्तुएं एक साथ कभी न खायें, जिनका गुण और दोष एक दूसरे के विरूद्ध हो ।
  • कुल 103 वस्तुएं हैं जो एक-दूसरे के बिल्कुल खिलाफ हैं। जैसे-प्याज और दूध।
  • दूध और प्याज एक साथ खाने से कम से कम 20 बीमारियां आयेंगी जिसमें त्वचा की बीमारियां ज्यादा होंगी।
  • सोराइसिस, एग्जिमा, खाज, खुजली जैसी बीमारियां अधिक होंगी।
  • दूध और कटहल कभी न खायें। दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं। कटहल क्षारीय होते हुये भी निषिद्ध माना गया है। कटहल में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसे पचने के लिए आवश्यक है कि इसे अकेले खांए।
  • दूध और खट्ठे फल या उनके रस एक साथ कभी न खायें जैसे- संतरा, मौसंबी, अंगूर आदि । पके हुये मीठे आम के साथ दूध खा सकते हैं, सेव तथा गाजर खा सकते हैं। चीकू केला दूध के साथ खा सकते हैं। आंवले को छोड़कर भगवान के द्वारा बनायी गयी सारी खट्टी वस्तुऐं दूध की जानी दुश्मन हैं। खट्ठा आम दूध के साथ नहीं खा सकते हैं। शहद और घी एक साथ न खायें। ये दुनिया का सबसे खराब जहर है।

 

English Translation:-

ANTI DIET

  • Curd is prohibited with Bidal. Change the effect of curd with lentils and eat it. To change the effect, give cumin + black salt / rock salt + ajwain's sprinkle / bhagar. Only after that drink curd, whey or buttermilk. Never eat hot food and cold ice cream.
  • Never eat two opposite things together in food, whose merits and demerits are opposite to each other.
  • There are total 103 objects which are exactly opposite to each other. For example, onion and milk.
  • Eating milk and onion together will bring at least 20 diseases, in which skin diseases will be more.
  • Diseases like psoriasis, eczema, itching, itching will be more.
  • Never eat milk and jackfruit. Both are known enemies of each other. Jackfruit is considered prohibited even though it is alkaline. The amount of protein in jackfruit is very high, which is necessary for digestion if it is eaten alone.
  • Never eat milk and sour fruits or their juices together like- orange, sweet lime, grapes etc. You can eat milk with ripe sweet mangoes, you can eat apples and carrots. Chiku banana can be eaten with milk. Except Amla, all the sour things created by God are known enemies of milk. Sour mango cannot be eaten with milk. Do not eat honey and ghee together. This is the worst poison in the world.

  • उड़द की दाल और दही कभी भी एक साथ न खायें। उड़द की दाल, दालों का राजा है। इसलिए इसे अकेला ही खायें। 6 या 8 महीने तक लगातार उड़द की दाल और दही खाने से हृदय घात जैसी बीमारियां हो सकती हैं। बड़ा यदि उड़द की दाल का है तो दही-बड़ा कभी न खायें। मूंग की दाल का बड़ा खा सकते हैं। लेकिन दही या मट्ठा जो भी हो, बघारा हुआ हो। उड़द की दाल का बड़ा चटनी से ही खा सकते हैं।
  • माँ की दाल (उड़द की दाल) में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है। कोई भी एसिडिक चीज हाई प्रोटीन को पचने में रूकावट पैदा करती है। अत: उड़द की दाल अकेले खाएं। यदि खाना जरूरी है तो डेढ़ घण्टे का अन्तर रखें।
  • शहद और घी में गाय का मूत्र या उसके गोबर का रस मिलाकर कहीं-कहीं बच्चों के जन्म के संस्कार के समय दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चे को यदि चटाना है तो खाली घी चटायें अथवा शहद चटायें।
  • किसी ऐसी स्थिति में जिसमें विष दवा का कार्य करता है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को घी और शहद एक साथ दे सकते हैं। जैसे कुछ बच्चों को पैदा होने के बाद उनका शरीर तेजी से तांबे के रंग में बदलने लगता है तो ऐसी अवस्था में उस बच्चे को घी और शहद मिलाकर अवश्य देना चाहिए। लेकिन सामान्य बच्चे के लिए यह ठीक नहीं है।
  • आयुर्वेदिक दवाओं के साथ अंग्रेजी दवायें नहीं लेना चाहिए, नहीं तो इसके परिणाम खराब हो सकते हैं।

 

English Translation:-

  • Never eat urad dal and curd together. Urad dal is the king of pulses. That's why eat it alone. Eating urad dal and curd continuously for 6 or 8 months can cause diseases like heart attack. If the vada is of urad dal, then never eat dahi-vada. You can eat moong dal big. But whatever be the curd or whey, it should be strained. Urad dal can be eaten only with chutney.
  • Maa ki dal (urad dal) has the highest protein content. Any acidic thing creates hindrance in digesting high protein. Therefore, eat urad dal alone. If food is necessary, then keep a gap of one and a half hour.
  • Cow's urine or cow's dung juice mixed with honey and ghee is sometimes given at the time of birth of children, but this should not be done. If the child has to lick, then lick empty ghee or honey.
  • In such a situation, in which poison acts as a medicine, children can be given ghee and honey together. For example, after the birth of some children, their body starts changing rapidly in the color of copper, then in such a situation, ghee and honey must be given to that child. But it is not good for a normal child.
  • English medicines should not be taken along with Ayurvedic medicines, otherwise its results can be bad.

  • दो विरोधी वस्तुएं साथ में कभी न खाएं। जैसे दूध और दही साथ में नहीं खा सकते हैं। दूध और दही की बनाई हुई कोई भी वस्तु साथ में न खाएं। क्योंकि दोनो की प्रकृति अलग है। कढ़ी और खीर एक साथ नहीं खा सकते है।
  • शहद और घी एक साथ कभी न खाएं।
  • गुड और घी साथ में जरूर खांए। दो विरूद्ध आहारों के बीच कम से कम डेढ़ घण्टे का अन्तर होना चाहिए।
  • दही हमेशा मीठी चीजों के साथ खाना चाहिए, चीनी को छोड़कर। नमक के साथ दही कभी न खाएं। दही को जीवाणुओं के लिए खाया जाता है। दहीं करोडों जीवाणुओं का घर है। नमक डालने से दही के सारे जीवाणु मर जाते हैं, जिनके कारण दही के खाने का कोई फायदा नहीं होता है।
  • दूध खाते या पीते हुये कोई भी नमक की चीज प्रयोग न करें या दूध की बनी कोई भी चीज नमक के साथ न खाएं सेंधा और काला नमक को छोड़कर।
  • तासीर में गरम और उसके विपरीत ठण्डी दोनों चीजें एक साथ कभी न खाएं। कुल्फी खाँ सकतें है, रबड़ी खा सकते हैं। कुल्फी थोड़ा गरम करके खाएं या कुल्फी को धीरे-धीरे खाना चाहिए यानि कुल्फी को थोड़ी देर मुँह में रखने के बाद खायें।

 

English Translation:-

  • Never eat two opposing things together. For example, milk and curd cannot be eaten together. Do not eat anything made of milk and curd together. Because the nature of both is different. Kadhi and kheer cannot be eaten together.
  • Never eat honey and ghee together.
  • Must eat jaggery and ghee together. There should be a gap of at least one and a half hour between two opposing diets.
  • Curd should always be eaten with sweet things, except sugar. Never eat curd with salt. Curd is eaten for bacteria. Curd is home to millions of bacteria. Adding salt kills all the bacteria in curd, due to which there is no use of eating curd.
  • Do not use any salt thing while eating or drinking milk or do not eat any thing made of milk with salt except rock salt and black salt.
  • Never eat hot and vice versa cold things together. You can eat Kulfi, you can eat Rabdi. Eat Kulfi after warming it slightly or eat Kulfi slowly, that is, eat Kulfi after keeping it in the mouth for some time.
    Read & Know More....
  • जानें शरीर के वेगों (जैसे - नींद, हँसी, प्यास, पेशाब, भूख, जम्हाई, वीर्य इत्यादि) को रोकने से होते हैं रोग। Know that diseases are caused by stopping the velocities of the body (such as sleep, laughter, thirst, urination, hunger, yawning, semen etc.).  शरीर के वेगों को कभी नहीं रोकना चाहिए जैस नींद एक वेग है, इसे रोकना नहीं चाहिए क्योंकि वेगों को रोकने से भी बीमारियां उत्पन्न होती हैं। हँसी सहज रूप में आ रही है तो कभी मत रोकें। हँसी शरीर में बनने वाले कुछ अलग-अलग रसों (अलग-अलग ग्रंथियों से उत्पन्न होती है) के कारण पैदा होती है। मस्तिष्क में एक पिनियल ग्लैण्ड है जो बहुत मदद करता है हँसी आने के लिए, पिनियल ग्लैण्ड में कुछ रस बनते हैं जिनसे हँसी का सीधा सम्बन्ध होता है। पहले ये रस पैदा होगा बाद में हँसी आयेगी। ये रस भावना (शरीर की) के कारण सेकेण्ड्स में उत्पन्न होता है। जबरदस्ती कभी नहीं हँसना चाहिए। क्योंकि बिना-भाव के और बिना रस की हँसी से शरीर को कोई लाभ नहीं होता है। ये पूरी तरह की यान्त्रिक हँसी होती है। बिना रस और बिना भाव की हँसी में कभी भी पेट की नस पे नस चढ़ सकती है जिससे पेट दर्द या अन्य कई तकलीफें आ सकती हैं। ऐसी स्थिति में पेट का आपरेशन भी करना पड़ सकता है।  आगे पढ़ें.....
  • क्या आप जानते हैं भोजन करने के सही नियम क्या हैं, जाने इस रिपोर्ट में।  Do You Know What Are The Correct Rules Of Eating, Know In This Report.  कोई भी भोजन पकने के 48 मिनट के अन्दर उसका उपभोग हो जाना चाहिए। इसके बाद भोजन की पोषकता कम होने लगती है। 24 घण्टे के बाद भोजन बासी हो जाता है। भारत के अलावा, दुनिया के किसी भी देश को रोटी बनानी नहीं आती है। पूरी दुनियाँ में भारत में ही गरम रोटी मिलनी सम्भव है। बाकी किसी भी देश में गरम रोटी खाने को नहीं मिलती है। बासी भोजन जानवरों के खिलाने के लिए भी नहीं होता है। खाना खाते समय खाने को इतना चबायें कि जितने दाँत हों। ऐसा करने से मुँह की लार ज्यादा से ज्यादा पेट में जाती है और खाने को पचाने में मदद करती है। पानी को खाओ और खाने को पियो। चबा-चबाकर खाने से मोटापा नहीं बढ़ता है। भारत की जलवायु में 365 दिनों में सिर्फ एक दिन ही आप बासी भोजन खा सकते हैं और वो दिन है बासोड़ा का (एक त्यौहार) इस दिन शरीर की वात, पित्त और कफ की स्थिति के हिसाब से बासी भोजन ही अच्छा होता है। इस देश के त्योहारों के पीछे भी वैज्ञानिकता है। आगे पढ़ें.....
  • जाने सेहत के लिए कितना लाभदायक है गांव की चक्की का आटा । Know How Beneficial The Flour Of The Village Mill Is For Health.  48-50 बीमारियाँ नहीं होती हैं। गर्भाशय मुलायम होता है। सिजेरियन से पैदा हुए बच्चों की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है। वह बीमार बहुत पड़ते हैं। इसके विपरित जो बच्चे सिजेरियन से पैदा नहीं होते हैं उनका दिमाग पूरी तरह से विकसित होता है और कल्पनाशीलता अधिक होती है। रोटी 48 मिनट के अन्दर खा लेना चाहिए। गेहूँ का आटा 15 दिन से अधिक का नहीं होना चाहिए। बाकी आटा 7 दिन से अधिक नहीं होने चाहिए। रोज का हो तो सबसे अच्छा है। घर के आटे की रोटी अधिक खाने पर भी पच जाती है लेकिन बाजार के आटे की रोटी ज्यादा होने पर गैस पैदा करने लगती है।  आगे पढ़ें.....
  • मानव जीवन के लिए सेंधा नमक और मिट्टी के बर्तन हैं वरदान। Rock Salt And Earthen Utensils Are Boon For Human Life.   नमक हमेशा सेंधा या काला खायें। हाई बी०पी० और लो बी०पी० दोनों में नमक औषधि है। जिनका ब्लड प्रेशर ऊँचा है उन्हें समुद्र स्नान करना चाहिए या स्नान करते समय पानी में समुद्री नमक या सेंधा नमक मिला दें। कम से कम 15-20 दिन तक साबुन न लगायें। जिनका ब्लड प्रेशर लो है उन्हें सेंधा नमक पानी में मिलाकर पीना चाहिए। आयोडीन नमक नपुंसकता लाता है। भारत को छोड़कर दुनिया के सभी देशों में आयोडीन नमक बन्द है। आयोडीन नमक से कम्पल्सन (अनिवार्यता) हट गया है। इसलिए आप सेंधा नमक या काला नमक खा सकते हैं। आयोडीन नमक खाने से डेनमार्क में बच्चे पैदा नहीं होते हैं। वहाँ ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सरकार द्वारा ईनाम मिलता है। आगे पढ़ें.....
  • क्या आप जानते हैं खाना पकाने के सही नियम क्या हैं ? पढ़े इस रिपोर्ट में। Do You Know What Are The Correct Rules Of Cooking? Read In This Report. भोजन को पकाते समय सूर्य का प्रकाश और पवन का स्पर्श न मिले तो वो भोजन कभी मत करना। वह भोजन धीमा जहर है। भोजन को पकाते समय उस भोजन को सूर्य का प्रकाश और पवन का स्पर्श जरूर होना चाहिए। भोजन को पकाते समय अधिक से अधिक प्राण वायु (ऑक्सीजन) भोजन द्वारा शोषित हो जिससे वह भोजन आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा ।  आगे पढ़ें.....

Comment