No icon

https://www.knowledgeplanet.online

जानिए औषधीय रसों का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है ?  Know What Is The Importance Of Medicinal Juices In Our Life?

जानिए औषधीय रसों का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है ?  Know What Is The Importance Of Medicinal Juices In Our Life?

औषधीय पेयों का महत्व

  • अर्जुन की छाल का काढ़ा हमेशा औषधि के रूप में ही पियें। चाय और काफी कभी मत पियें। अर्जुन की छाल का काढ़ा रक्त से कचरे को साफ कर देता है जिससे हृदयघात जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी इन चार महीनों में अर्जुन की छाल का काढ़ा अवश्य पीना चाहिए।
  • 1/2 चम्मच अर्जुन की छाल का पाउडर + 1 गिलास पानी + गुड़ + दाल चीनी + तुलसी का पत्ता + नींबू + काली मिर्च + हरे पत्ते वाली चाय + सोंठ  मिलाकर पी सकते हैं।
  • सोंठ में अदरक से ज्यादा गुणकारी तत्व पाये जाते हैं। 3 महीने के बच्चे को अजवाइन की छाछ दी जा सकती है।
  • अर्जुन की छाल से पथरी होने की शंका न के बराबर है। पथरी चूना अधिक मात्रा में खाने की स्थिति में ही हो सकती है अन्यथा नहीं।
  • काढ़ा शाम को पी सकते हैं लेकिन सुबह सबसे अच्छा होता है, काढ़ा पीना । चाय पीने वालों को चीनी के स्थान पर गुड़ का प्रयोग करना चाहिए। चीनी के प्रयोग से शरीर में अम्लता बढ़ती है और गुड़ के प्रयोग से दूध मिलाने की आयश्यकता नहीं होगी और इस चाय में थोड़ा नींबू डालकर इसे न्यूट्रल करके पी सकते हैं। इसको पीने से पहले पानी जरूर पियें सम्भव हो तो हरे पत्ते की ही चाय पियें हरे पत्ते की चाय एंटी आक्सीडेंटल प्रोपर्टी वाली है। यह चाय चूरे वाली चाय से थोड़ी बेहतर है।

 

English Translation:-

Know What Is The Importance Of Medicinal Juices In Our Life?

IMPORTANCE OF MEDICINAL DRINKS

  • Always drink the decoction of Arjun's bark in the form of medicine. Never drink tea or coffee. The decoction of Arjuna's bark cleanses the waste from the blood, which can prevent diseases like heart attack. In these four months of November, December, January, February, the decoction of Arjuna's bark must be drunk.
  • You can drink 1/2 teaspoon Arjun bark powder + 1 glass water + jaggery + cinnamon + basil leaves + lemon + black pepper + green leaf tea + dry ginger.
  • More beneficial elements are found in dry ginger than in ginger. Ajwain buttermilk can be given to a 3-month-old baby.
  • There is little doubt of Arjun's bark causing stones. Stones can occur only in the condition of eating lime in excess, otherwise not.
  • You can drink the decoction in the evening but it is best to drink the decoction in the morning. Tea drinkers should use jaggery instead of sugar. The acidity in the body increases with the use of sugar and there will be no need to mix milk with the use of jaggery and you can drink it neutrally by adding a little lemon to this tea. Drink water before drinking it, if possible, drink only green leaf tea, green leaf tea has anti-accidental property. This tea is slightly better than crushed tea.

  • केवड़ा डालकर या खस डाला हुआ जल सिर्फ गर्मियों (मार्च, अप्रैल, मई, जून) में पियें, बरसात शुरू होते ही इसे पीना बन्द कर दें।
  • सुबह दूध नहीं पीना है, लेकिन फिर भी अगर सुबह दूध पीना है तो आँवले के साथ ही पियें।
  • भारत में 1750 के पहले कहीं भी चाय का नामोनिशान नहीं था। जिनका ब्लड प्रेशर लो रहता है, चाय उनके लिये दवा है। दूसरे नम्बर पर कॉफी है। जिन लोगों का ब्लड प्रेशर नार्मल और हाई रहता है, चाय उनके लिए जहर है। ठण्डे इलाकों में रहने वाले लोगों का रक्तचाप लो होता है। गरम देश में रहने वाले लोगों का पेट सामान्य से ज्यादा अम्लीय होता है और ठण्डे देशों के लोगों का पेट सामान्य से कम अम्लीय होता है।
  • भारत के लोगों का रक्त एसिडिटी के मामले में PH स्केल पर 6.4-6.5-6. 8 तक चला जाता है। यूरोप और अमेरिका में 8 के ऊपर ही रहता है। यहाँ के लोगों का रक्त थोड़ा क्षारीय होता है।
  • अर्जुन की छाल का काढ़ा, जीरे का काढ़ा, अजवाइन का काढ़ा आदि क्षारीय होते हैं।

 

English Translation:-

Comment