
https://www.knowledgeplanet.online
क्या है लार की उपयोगिता भोजन के लिए जाने इस रिपोर्ट में ? What Is The Usefulness Of Saliva For Food, Know In This Report ?
- ByAnkit Mourya --
- 2023-02-19
क्या है लार की उपयोगिता भोजन के लिए जाने इस रिपोर्ट में ? What Is The Usefulness Of Saliva For Food, Know In This Report ?
लार की उपयोगिता
- लार दुनियाँ की सबसे अच्छी औषधि है। इसमें औषधीय गुण बहुत अधिक है। किसी चोट पर लार लगाने से चोट ठीक हो जाती है। लार पैदा होने में एक लाख ग्रन्थियों का काम होता है। जब कफ बहुत बढ़ा हुआ हो तभी आप थूक सकते हैं अन्यथा लार कभी नहीं थूकना चाहिए। सुबह की लार बहुत क्षारीय होती है। इसका PH 8.4 के आस-पास होता है।
- पान बिना कत्था, सुपारी और जर्दे (तम्बाकू) का खाना चाहिए जिससे कि उसकी लार को थूकना न पड़े। कत्था और जर्दा कैंसर करता है इसलिए इसे लार के साथ अन्दर नहीं ले सकते हैं। गहरे रंग की वनस्पतियाँ कैंसर, मध् मेह, अस्थमा, जैसी बीमारियों से बचाती हैं। पान कफ और पित्त दोनों का नाश करता है। चूना वात का नाश करता है। जिस वनस्पति का रंग जितना ज्यादा गहरा हो वह उतनी ही बड़ी औषधि है।
- देशी पान (गहरे रंग वाला जो कसेला हो) गेहूँ के दाने के बराबर चूना मिलाएं, सौंफ मिलाएं, अजवाइन डालें, लौंग, बड़ी इलायची, गुलाब के फूल का रस (गुलकन्द) मिलाकर खायें।
- ब्रह्म मुहूर्त की लार अथवा सुबह उठते ही मुँह में जो लार होती है, वह बाकी के समय से ज्यादा फायदेमन्द होती है। इसलिए सुबह उठते ही ये लार अन्दर जानी ही चाहिए।
English Translation:-
What Is The Usefulness Of Saliva For Food, Know In This Report ?
USEFULNESS OF SALIVA
- Saliva is the best medicine in the world. It has a lot of medicinal properties. By applying saliva on an injury, the injury gets cured. One lakh glands work in the production of saliva. You can spit only when the phlegm is too much, otherwise saliva should never be spit. Morning saliva is very alkaline. Its PH is around 8.4.
- Paan should be eaten without catechu, betel nut and yolk (tobacco) so that its saliva does not have to be spit. Katha and Zarda cause cancer, so they cannot be taken inside with saliva. Dark colored vegetables protect against diseases like cancer, diabetes, asthma. Paan destroys both Kapha and Pitta. Lime destroys Vata. The deeper the color of the plant, the better is the medicine.
- Mix lime equal to wheat grains, mix fennel, add celery, cloves, big cardamom, rose flower juice (gulkand) and eat it.
- The saliva of Brahma Muhurt or the saliva that is in the mouth as soon as you wake up in the morning, is more beneficial than the rest of the time. That's why this saliva should go inside as soon as you wake up in the morning.
- शरीर के घाव जो कि किसी दवा से ठीक नही हो रहे हों, उन परं सुबह उठते ही अपनी बासी मुँह की लार लगानी चाहिए। 15-20 दिन में घाव भरने लगता है और 3 महीने के अन्दर घाव पूरी तरह ठीक हो जायेगा। गैंगरिन जैसी बीमारी 2 साल में ठीक हो जायेगी। जानवर अपना सब घाव चाट-चाट कर ठीक कर लेते हैं।
- लार में वही 18 पोशक तत्व होते हैं जो कि मिट्टी में होते हैं। शरीर पर किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे हो, सुबह की लार लगाते रहने से 1 साल के अन्दर सब ठीक कर देती है। एक्जिमा और सोराइसिस जैसी बीमारियों को भी सुबह की लार से ठीक कर सकते हैं। 1 साल के अन्दर परिणाम मिल जाते हैं।
- सुबह की लार आँखों में लगाने से आँखों की रोशनी बढ़ती है और आँखों के चश्में उतर जाते हैं। आँखें लाल होने की बीमारी सुबह की लार लगाने से 24 घण्टे के अन्दर ठीक होती है। सुबह-सुबह की लार, आँखें टेढ़ी हो अर्थात आँखो में भेंगापन की बीमारी हो, को सही कर देती है।
- आँखों के नीचे के काले धब्बों के लिए रोज सुबह की लार (बासी) लगायें। सुबह उठने के 48 मिनट के बाद मुँह की लार की क्षारीयता कम हो जाती है।
- जितने भी टूथपेस्ट है सब एंटी-एल्क्लाइन है। इसमें एक केमिकल होता है, सोडियम लारेल सल्फेट जो लार की ग्रंथियों को पूरी तरह से सुखा देता है। नीम की दातून चबाते समय बनने वाली लार को पीते रहना चाहिए।
English Translation:-
- Wounds of the body which are not being cured by any medicine, should apply the saliva of your stale mouth as soon as you wake up in the morning. The wound starts healing in 15-20 days and within 3 months the wound will be completely cured. Disease like gangrene will be cured in 2 years. Animals heal all their wounds by licking them.
- Saliva contains the same 18 nutrients that are in the soil. Be it any kind of spots on the body, applying saliva in the morning cures everything within one year. Diseases like eczema and psoriasis can also be cured with morning saliva. Results are available within 1 year.
- By applying saliva in the eyes in the morning, the eyesight increases and the glasses come off. The disease of red eyes is cured within 24 hours by applying saliva in the morning. Saliva early in the morning corrects crooked eyes, that is, squint in the eyes.
- Apply saliva (stale) every morning for black spots under the eyes. The alkalinity of the saliva of the mouth decreases after 48 minutes of waking up in the morning.
- All toothpastes are anti-alkaline. It contains a chemical, sodium laurel sulfate, which dries up the salivary glands completely. The saliva produced while chewing neem teeth should be kept drinking.
Read & Know More....
- जाने सेहत के लिए कितना लाभदायक है गांव की चक्की का आटा । Know How Beneficial The Flour Of The Village Mill Is For Health.
-
मानव जीवन के लिए सेंधा नमक और मिट्टी के बर्तन हैं वरदान। Rock Salt And Earthen Utensils Are Boon For Human Life.
-
क्या आप जानते हैं खाना पकाने के सही नियम क्या हैं ? पढ़े इस रिपोर्ट में। Do You Know What Are The Correct Rules Of Cooking? Read In This Report.
-
बच्चों के पेट में कीड़े, नैपकिन रैश, बिस्तर में पेशाब, बुखार, खसरा, तुतलाहट एवं नींद में डरने जैसे रोगों के घरेलू उपचार। Home Remedies For Diseases Like Stomach Worms, Napkin Rash, Bedwetting, Fever, Measles, Lisp And Sleep Terrors In Children.
-
बच्चों के दांत, गैस, कब्ज, दस्त जैसे रोगों घरेलू उपचार। Home Remedies For Diseases Like Teething Of Children, Gas, Constipation, Diarrhoea.
Comment