
पेट में गैस क्यों बनती है ? 100 % गारंटी का आयुर्वेदिक इलाज़। Why does gas form in the stomach? 100%
पेट में गैस क्यों बनती है ? 100 % गारंटी का आयुर्वेदिक इलाज़। Why does gas form in the stomach? 100% guaranteed Ayurvedic treatment.
- ByAnkit Mourya --
- 2022-11-15
पेट में गैस क्यों बनती है ? 100 % गारंटी का आयुर्वेदिक इलाज़। Why does gas form in the stomach? 100% guaranteed Ayurvedic treatment.
अजीर्ण और पेट में गैस बनना जैसे रोगों के पीछे मुख्यता बार-बार, अधिक मात्रा में भारी, गरिष्ठ एवं तले-भुने आहार का सेवन करते रहना ही कारण रहता है। इनसे पाचन संसथान पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। अतः इन रोगियों को दो-तीन दिन के लिए अस्थाई रूप में देर से पचने वाले गरिष्ठ आहार के स्थान पर तरल पेय एवं शीघ्र पचने वाले आहार पर निर्भर रहना चाहिए।
दरसअल, अपचित आहार के पेट में सड़ते रहने से अधिक मात्रा में गैस बनने लगती है। यह गैस पेट में ही संचित होती जाती है, अन्ततः उससे रोगी का पेट फूलने लगता है। रोगी फलस्वरूप अत्यधिक घबराहट, बेचैनी महसूस होती है। कभी-कभी गैस के कारण रोगी को श्वास लेने में असुविधा भी होने लगती है।
English Translate
Why does gas form in the stomach? 100% guaranteed Ayurvedic treatment.
The main reason behind diseases like indigestion and formation of gas in the stomach is the frequent consumption of heavy, rich and fried food in large quantities. These put extra pressure on the digestive system. Therefore, these patients should temporarily depend on liquid drinks and fast-digesting diet instead of fortified diet for two-three days. Actually, due to the rotting of undigested food in the stomach, more amount of gas starts forming. This gas keeps getting accumulated in the stomach, eventually it causes flatulence of the patient. The patient consequently feels extreme nervousness, restlessness. Sometimes due to gas, the patient also starts having discomfort in breathing.
क्यों बनती है पेट में गैस ? Why Is Gas Formed In The Stomach?
हमारे पाचन तंत्र की लम्बाई मीटर के आसपास रहती है। यह मुख गुहा से लेकर गुदा द्वार तक फैला रहता है। वास्तव में हमारा पाचन तंत्र एक बंद नलिका की तरह है, जो कहीं पतली और कहीं मोटी एवं फैली हुई नलिका के समान रहता है।
हम जो आहार प्रतिदिन भोजन के रूप में लेते हैं, उसमे अनेक प्रकार के जीवाणु एवं रासायनिक पदार्थ मौजूद रहते हैं। यह सभी आहार साथ हमारे पेट में प्रवेश कर जाते हैं। पेट में पहुंचकर जीवाणु अपनी नयी जीवन लीला शुरू करते हैं, जिसके फलस्वरूप पेट में काफी मात्रा में गैस उत्पन्न होती है। हमारे पाचन तंत्र में पहले से ही काफी मात्रा में द्रव्य पदार्थ और रासायन मौजूद होते हैं। पेट के अंदर भोजन साथ भी कई प्रकार के रसायन, फल, सब्जियों और अनाज के साथ रसायन, उर्वरक, कीटाणुनाशक दवाओं सहित अनेक तरह के फ़ूड प्रेजिरवेटिव तत्व पहुँचते रहते हैं। ये सभी मिलकर विभिन्न रासायनिक क्रिआओं के माध्यम से गैस बनाते हैं। इस गैस में हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी दुर्गन्ध आती है।
BEST IPHONE SALE BEST MI TABLET SALE BEST LED FOR HOME SALE
English Translate
Why is gas formed in the stomach?
The length of our digestive system is around a meter. It extends from the oral cavity to the anus. In fact, our digestive system is like a closed tube, which is thin somewhere and somewhere thick and spread like a tube.
Many types of bacteria and chemical substances are present in the food we take as food every day. All these foods enter our stomach along with it. After reaching the stomach, bacteria start their new life, as a result of which a lot of gas is generated in the stomach. There is already a lot of liquid and chemicals in our digestive system. Along with food, many types of chemicals, fruits, vegetables and grains along with chemicals, fertilizers, disinfectants and many types of food preservatives keep reaching inside the stomach. All these together form gas through various chemical reactions. This gas smells like hydrogen sulphide.
पेट गैस के निवारण के घरेलू एवं आयुर्वेदिक इलाज। Home and Ayurvedic treatment for gas in stomach.
1. पेट गैस की समस्या के समय अजवाइन और अदरक एक-एक ग्राम की मात्रा में लेकर, उन्हें आधा ग्राम काला नमक मिलाकर, दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए।
2. अदरक के उड़नशील तेल में भी जिन्जेरॉल नामक जैव सक्रिय रसायन रहता है। इसलिए अदरक का सेवन आहार के पाचन में मदद करने के साथ-साथ पेट गैस में कराया जाता है।
3. लहसुन की दो-तीन कलियों को ताज़ा या शुद्ध घी में भूनकर खाली पेट निगलने से भी पेट की गैस में शीघ्र आराम मिलता है।
4. पेट गैस में दो-तीन गोलियां लशुनादि वती की गुनगुने पानी या अजवाइन अर्क या उससे निर्मित पानी साथ दिन में दो से तीन बार तक लेने से पर्याप्त आराम मिलता है।
5. पेट गैस में पुदीना की दस -बारह ताज़ा पत्तियों का रस निकालकर पानी या शहद के साथ सेवन करने से आराम मिलता हैं।
6. एक पके हुए सेब में सौ ग्राम लगभग लौंग लेकर उन्हें एक-एक कर चुभो दें। इस सेब को दस दिन तक इस तरह रखें कि यह सड़ने न पाए। दस दिन के बाद उसमे से लौंग निकाल कर सेब को फेंक दें। इनमे से रोजाना दो-दो लौंग चबा-चबा कर खाना खाने के बाद खाने एवं ऊपर से थोड़ा गुनगुना पानी पीने से पेट गैस में आराम मिलता है। यह लौंग मधुमेह रोग में भी लाभप्रद रहती है।
Read more..
कब्ज एक घातक बीमारी का स्वरूप या हमारी अज्ञानता का रूप
100 % गारंटी के साथ नींबू से रोगों का उपचार।
English Translate
Home and Ayurvedic treatment for gas in stomach.
1. At the time of stomach gas problem, taking one gram of celery and ginger, adding half a gram of black salt to them, should be consumed with lukewarm water twice a day.
2. Flying ginger oil also contains a bioactive chemical called gingerol. That's why ginger is used to help in digestion of food as well as in stomach gas.
3. Frying two to three cloves of garlic in fresh or pure ghee and swallowing them on an empty stomach also provides quick relief from gas in the stomach.
4. Taking two-three tablets of Lashunadi Vati with lukewarm water or Ajwain extract or water made from it two to three times a day provides adequate relief in stomach gas.
5. In stomach gas, extracting juice of ten to twelve fresh leaves of mint and taking it with water or honey provides relief.
6. Take one hundred grams of cloves in a ripe apple and prick them one by one. Keep this apple for ten days in such a way that it does not rot. After ten days, remove the clove from it and throw the apple. Out of these, after chewing two or two cloves daily, after eating food and drinking some lukewarm water from above, it provides relief in stomach gas. This clove is also beneficial in diabetes.
Comment