No icon

हार्ट अटैक की बीमारी में लाखो की लूट से कैसे बचे। अपनायें ये फ्री का उपाय

डॉक्टरों की लाखों की लूट या आपकी अज्ञानता। हार्ट अटैक की बीमारी में लाखो की लूट से कैसे बचे। अपनायें ये फ्री का उपाय I Looting lakhs of doctors or your ignorance.

हार्ट अटैक की बीमारी में लाखो की लूट से कैसे बचे। अपनायें ये फ्री का उपाय

How to avoid the robbery of lakhs in the disease of heart attack. Follow this free solution:-

ये याद रखिये की की भारत में सबसे ज्यादा मौतें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारन हार्ट अटैक से होती हैं। आप खुद अपने ही घर ही घर में ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जिनका बजन व कोलेस्ट्रॉल बड़ा हुआ है। कई

बड़ी कम्पनियाँ भारत में दिल के रोगियों (हार्ट रोगी) अरबों की दवाई बेच रही हैं।

English Translate - Remember that most of the deaths in India are due to heart attack due to high cholesterol. You must have known many such people in your own home, whose

weight and cholesterol have increased. Many big companies are selling medicines worth billions to heart patients in India.

लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ तो डॉक्टर कहेगा एंजिओप्लास्टी करवाओ। इस ऑपरेशन में डॉक्टर दिल नली में एक स्प्रिंग डालते जिसे स्टेंट कहते हैं। यह स्टेंट अमेरिका में बनता है और इसका कॉस्ट ऑफ़

प्रोडक्शन सिर्फ 3 डॉलर (150 रू -180 रू ) है।

English Translate - But if you have any problem then the doctor will say get angioplasty done. In this operation, the doctor inserts a spring in the heart tube called a stent. This stent is made in America and its cost of production is only 3 dollars (Rs 150 - Rs 180 ).

इसी को  स्टेंट भारत में लाकर 3 - 5 लाख रूपए में बेचा जाता है।  डॉक्टरों लाखों रूपए का कमिशन मिलता है।  इसलिए वह आपसे बार बार कहता है की एंजिओप्लास्टी करवाओ।  कोलेस्ट्रॉल  वी.पी. या हार्ट अटैक

आने की मुख्य वजह है एंजिओप्लास्टी ऑप्रेशन।

English Translate - This stent is brought to India and sold for Rs. Doctors get a commission of lakhs of rupees. That's why he repeatedly tells you to get angioplasty done. Cholesterol VP or the main reason for heart attack is angioplasty operation.

यह कभी किसी का सफल नहीं होता। क्योंकि डॉक्टर जो स्प्रिंग दिल की नली में डालता है वह बिलकुल पेन की स्प्रिंग की तरह होती है।

English Translate - It never succeeds to anyone. Because the spring that the doctor puts in the heart tube is just like the spring of a pen.

कुछ ही महीनों में स्प्रिंग  साइडों पर आगे व पीछे ब्लॉकेज (कोलेस्ट्रॉल व फैट ) जमा शुरू हो जाता है। इसके बाद फिर आता है दूसरा हार्ट अटैक। डॉक्टर कहता है फिर से एंजिओप्लास्टी करवाओ।  आप के लाखों

रूपए लूटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती है।

English Translate - Within a few months, the front and back blockages (cholesterol and fat) start accumulating on the spring sides. After this comes the second heart attack. Doctor says get angioplasty done again  robs you of lakhs of rupees and your life goes in this.

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

अब पढ़िए उसका आयुर्वेदिक इलाज

NOW READ ITS AYURVEDIC TREATMENT

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

1- अदरक का जूस - यह खून को पतला करता है। यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90 प्रतिशत तक कम करता है।

2 - लहसुन का जूस - इसमें मौजूद एलिसिन तत्व कोलेस्ट्रॉल व वी. पी. को कम करता है। वह हार्ट अटैक को खोलता है।

3. नींबू का जूस - इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी व पोटैशियम खून को साफ़ करते हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाते हैं।

4- एप्पल साइडर सिरका - इसमें 90 प्रकार तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते हैं पेट साफ़ करते हैं व थकान मिटाते हैं।

इन देशी दवाओं को इस प्रकार उपयोग में लें

1- एक कप नीम्बू का रस लें

2- एक कप अदरक का रस लें

3- एक कप लहसुन का रस लें

4- एक कप एप्पल साइडर सिरका लें

 

English Translate -

1. Ginger juice - It dilutes the blood. It reduces pain by 90 percent in a natural way.

2. Garlic juice - The allicin element present in it reduces cholesterol and VP. He opens up to a heart attack.

3. Lemon juice - The antioxidants, vitamin C and potassium present in it cleanse the blood. These increase immunity.

4. Apple Cider Vinegar - It has 90 types of ingredients which open up all the nerves of the body, clean the stomach and eliminate fatigue.

Use these indigenous medicines in this way.

1. take a cup of lemon juice

2. take a cup of ginger juice

3. take a cup of garlic juice

4. Take a Cup of Apple Cider Vinegar

चारों को मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करें जब ये 3 कप रह जाये तो उसे ठंडा कर लें। अब आप उसमे 3 कप शहद मिला लें। रोज के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे सारी ब्लॉकेज ख़त्म हो जाएगी।

आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि लोग इस दवा से अपना इलाज़ कर सकें।

English Translate - Mix all four and heat it on low flame when it. If 3 cups are left then cool it. Now add 3 cups of honey to it. Take 3 spoons daily in the morning on an empty stomach, which will eliminate all the blockages.

All of you are requested to spread this information as much as possible so that people can treat themselves with this medicine.

ज़रा सोचिये की शाम को 7 : 25 बजे हैं और आप घर जा रहे हैं वो भी अकेले। ऐसे में अचानक आपके सीने में तेज़ दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ों तक पहुँच जाता है।

English Translate - Just imagine that it is 7:25 in the evening and you are going home that too alone.

In such a situation, suddenly there is a severe pain in your chest, which reaches your jaws through your hands.

आप अपने घर से सबसे नजदीकी अस्पताल से 5 मील दूर हैं और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ आ रहा कि आप वहां तक पहुँच पाएंगे नहीं। आप सीपीआर प्रशिक्षित हैं मगर वहां भी आपको ये नहीं सिखाया गया कि इसको खुद पर प्रयोग कैसे करें।

English Translate - You are 5 miles from the nearest hospital to your home and unfortunately you do not understand that you will not be able to reach there. You are trained in CPR but even there you have not been taught how to use it on yourself.

ऐसे में दिल के दौरे से बचने के लिए उपाय अपनाएं

चूँकि ज्यादातर लोग दिल के दौरे के वक्त अकेले होते हैं बिना किसी की मदद के उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है। वे बेहोश होने लगते हैं और उनके पास सिर्फ 10 सेकेण्ड होते हैं। ऐसे हालात में पीड़ित जोर जोर से खांस खांस कर खुद को सामन्य रख सकता है। एक जोर की साँस लेनी चाहिए हर खांसी से पहले। और खांसी इतनी तेज़ हो की थूक निकले। जब तक मदद न आये ये प्रक्रिया दो दो सेकेण्ड दोहराई जाये ताकि धड़कन सामान्य हो जाये। जोर साँसे फेफड़ों में ऑक्सीजन पैदा करती हैं और जोर की खांसी की वजह से दिल सिकुड़ता है जिससे रक्त संचालन नियमित रूप चलता है। जहां तक हो सके इस संदेश को जन जन तक पहुंचाएं। आपसे निवेदन है कि चुटकुले फोटो भेजने की बजाये ये सन्देश सबको भेजें ताकि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं वो लोग ये फ्री का सस्ता इलाज़ अपनाकर जान बचा सकें। और दुसरे लोगों की जान भी बचा सके।

 

English Translate - In such a situation, adopt measures to avoid heart attack

since most people are alone during a heart attack, they have trouble breathing without any help. They start to faint and have only 10 seconds. In such a situation, the victim can keep himself normal by coughing loudly. One strong breath should be taken before every cough. And the cough is so strong that sputum comes out. This process should be repeated for two seconds until the help comes so that the heartbeat becomes normal. Strong breathing produces oxygen in the lungs and a strong cough causes the heart to contract so that the blood circulation continues regularly. Please spread this message to the public as far as possible. You are requested to send this message to everyone instead of sending jokes photos so that those who are financially weak can save their lives by adopting these free cheap treatment. And also save the lives of other people.

Comment