
डॉलर देकर फर्जी अकाउंट ने लिया ब्लू टिक, रोकी गई सेवा
डॉलर देकर फर्जी अकाउंट ने लिया ब्लू टिक, रोकी गई सेवा I Fake account took blue tick by giving dollar, service stopped
- ByAnkit Mourya --
- 2022-11-12
डॉलर देकर फर्जी अकाउंट ने लिया ब्लू टिक, रोकी गई सेवा
Fake account took blue tick by giving dollar, service stopped
ट्विटर के ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने का एलन मस्क का फैसला नयी मुसीबत में घिर गया है। अमेरिका में कई फर्जी खाताधारकों ने डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया है और बाद में इन खातों से फेक ट्वीट किये गए। इससे परेशां ट्विटर ने शुक्रवार को फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा रोक दी है। मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले ब्लू टिक सिर्फ सेलेब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर इन खातों को प्रमाणित करता था। मस्क के नए नियम के अनुसार अब एक फोन, क्रेडिट कार्ड और हर महीने 8 डॉलर खर्च करने की क्षमता रखने वाला कोई भी शख्स ब्लू टिक हासिल कर सकता है।
अमेरिका में ऐसे ही एक शख्स ने दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी का फर्जी खाता बनाकर ब्लू टिक हासिल किया और फिर ट्वीट कर दिया की इन्सुलिन मुफ्त में उपलब्ध है। इसके बाद दवा कंपनी को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी पड़ी। सिर्फ इसी कंपनी नहीं, नाइंटेनडु, लॉकहीड मार्टिन, मस्क की अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स आदि के फर्जी खाते लोगों ने बना लिए हैं। ट्विटर पर कारोबार करने वाले ऐसे विज्ञापनदाता जो पहले ही अपना कारोबार रोककर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, उनके लिए फर्जी खाते बड़ा झटका हो सकते हैं।
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से 3 गुना बढे हेट स्पीच ट्वीट।
डिजिटल नागरिक अधिकार समूह ने बताया कि मस्क के ट्विटर खरीदने से इस पर नस्ली गालियों (हेट स्पीच) की संख्या बढ़ गयी है। सेंटर फॉर कॉउंटरिंग डिजिटल हेट ने पाया कि अश्वेतों पर नस्ली विशेषण को 26000 से अधिक बार किया गया। ये 2022 के औसत से 3 गुना अधिक है। ट्रांस लोगों के लिए भद्दे शब्दों में 53% की वृद्धि हुई, जबकि समलैंगिक पुरुषों लिए आक्रामक शब्दावली 39 % की वृद्ध हुई।शोधकर्ताओं के अनुशार, दुनिया भर के लगभग 80000 अंग्रेजी भाषा के ट्वीट रीट्वीट को देखा गया जिसमे आपत्तिजनक शब्दों का भरपूर इस्तेमाल किया गया।
मस्क ने जताई ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका
सान फ्रांसिस्को दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका जताई है। अरबपति ने ट्विटर के कर्मचारियों को एक कॉल पर बताया कि वह दिवालियेपन से इंकार नहीं कर सकते। ट्विटर कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बैठक में मस्क ने चेतावनी दी की कंपनी को आगे अरबों डॉलर का नुक्सान हो सकता है। वहीँ, विषेशज्ञों का कहना है कि ट्विटर का वित्त अनिश्चित स्थिति में है। बाजार नियामकों का मानना है कि मस्क के हाथों ट्विटर आने के बाद उनका ध्यान मुख्य कारोबार से बंट रहा है।
चार अधिकारियों के इस्तीफे।
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से उथल-पुथल दौर जारी है। कुछ और बड़े इस्तीफे हुए हैं। इस्तीफा देने वालों में ट्विटर के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी ली किसनर, मुख्य गोपनीयता अधिकारी डेमियन किरन और मुख्य अनुपालन अधिकारी मैरियन फॉगर्टी शामिल हैं। इनके साथ ही ट्विटर के चीफ ऑफ़ मोडरेशन एंड सेफ्टी ईओलरोथ ने इस्तीफा दे दिया है। पूरे मामले पर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अन्य देशों के साथ संबंधों की जांच होनी चाहिए।
.........................................................................................................................................................................................................................................................................................
Fake account took blue tick by giving dollar, service stopped
English Translation - Elon Musk's decision to charge $8 for Twitter blue ticks has landed in fresh trouble. Many fake account holders in US have got blue ticks by paying dollars and later fake tweets were posted from these accounts. Troubled by this, Twitter has currently stopped the Blue Tick subscriber service on Friday. Before Musk bought Twitter, Blue Tick was available only to celebrities, journalists, politicians etc. and Twitter used to authenticate these accounts. According to Musk's new rule, now anyone with a phone, a credit card and the ability to spend $ 8 per month can get a Blue Tick. In the US, one such person got a blue tick by creating a fake account of the pharmaceutical company Eli Lilly & Co and then tweeted that insulin is available for free. After this the pharmaceutical company had to publicly apologize. Not only this company, people have created fake accounts of Nintendo, Lockheed Martin, Musk's own company Tesla and Space-X etc. For advertisers doing business on Twitter who are already taking stock of the situation by stopping their business, fake accounts can be a big blow for them.
Hate speech tweets tripled since Musk bought Twitter.
Digital Civil Rights Group reported that Musk's purchase of Twitter has increased the number of hate speech on it. The Center for Countering Digital Hate found that racial epithets were directed at blacks more than 26,000 times. This is 3 times more than the average of 2022. Rude words for trans people increased by 53%, while offensive words for gay men increased by 39%. According to the researchers, around 80,000 English-language tweet retweets were observed from around the world, in which offensive words were widely used.
Musk expressed the possibility of bankruptcy of Twitter.
San Francisco veteran businessman Elon Musk has feared the bankruptcy of social media platform Twitter. The billionaire told Twitter employees on a call that he could not rule out bankruptcy. In his first meeting with Twitter employees, Musk warned that the company could suffer losses in the next billions of dollars. At the same time, experts say that Twitter's finances are in a precarious state. Market regulators believe that after Musk came into the hands of Twitter, his attention was being diverted from the core business.
Resignation of four officers.
The turmoil has continued since Musk bought Twitter. There have been some other big resignations. Those resigning include Twitter's Chief Information Security Officer Lee Kissner, Chief Privacy Officer Damian Kieran and Chief Compliance Officer Marion Fogerty. Along with this, Twitter's Chief of Moderation and Safety Eolroth has resigned. On the whole matter, President Biden said that relations with other countries should be investigated.
Comment