No icon

ट्विटर का नया फीचर ' ऑफिशियल' चंद घंटों में वापस

ट्विटर का नया फीचर ' ऑफिशियल' चंद घंटों में वापस l प्राइम मिनिस्टर मोदी समेत कई विश्व नेताओं को दिया था लेबल , मस्क बोले करते रहेंगे ऐसी हरकत I

ट्विटर का नया फीचर ' ऑफिशियल' चंद घंटों में वापस

Twitter's new feature 'official' back in a few hours

प्राइम मिनिस्टर मोदी समेत कई विश्व नेताओं को दिया था लेबल , मुश्क बोले करते रहेंगे ऐसी हरकत I

Labels were given to many world leaders including Prime Minister Modi, Musk will continue to do such an act.

एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से रोज कुछ न कुछ बदलाव करते जा रहे हैं। बुधवार की रात उन्होंने कहा कि जो महत्वपूर्ण संस्थानों और लोगों ब्लू टिक के अतिरिक्त लेबल दिया जायेगा। ऐसा ख़ास ट्विटर अकॉउंट में ही नाम नीचे 'ऑफिशल' लिखा नज़र आएगा। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी समेत देश के प्रमुख राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तिओं के ट्विटर प्रोफइल में टिक के साथ ऑफिशल लेबल जोड़ा गया। मोदी के अलावा, बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सरकारी विभागों और मंत्रियों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, कुछ अन्य विपक्षी दाल के नेताओं के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर को भी दिया है। जब एक यूजर ने इसकी तरफ ध्यान दिलाया तो मस्क ने उसे जवाब देते हुए ट्वीट किया कि मैंने उसे ख़त्म कर दिया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, मामले को लेकर मस्क का दूसरा जवाब आ गया। उन्होंने एक यूजर पर रिप्लाई जरिये जवाब दिया कि कृपया ध्यान दें कि ट्विटर आने वाले दिनों में ऐसी बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा। हम वही रखेंगे जो काम करता है और जो नहीं करता उसे बदल देते हैं।

मस्क बने 'कंप्लेंट हॉटलाइन ऑपरेटर'

मस्क ने ट्विटर खुद को कंप्लेंट हॉटलाइन ऑपरेटर घोषित करते हुए लोगों से शिकायतें और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया। चैट में कई लोगों ट्विटर पर तकनीकी परेशानियों के बारे में बताया तो कुछ ने सुझाव दिए।

ट्विटर भी अपने मंच पर शुरू कर सकती है भुगतान सेवा

व्हाट्सएप की तरह ट्विटर भी अपने मंच पर भुगतान सेवा शुरू कर सकती है। सोशल मीडिया मंच के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर वित्तीय सेवा कारोबार शुरू करने के लिए अमेरिकी अधिकारीयों के समक्ष दस्तावेज़ पेश किये हैं। मंजूरी मिलने ट्विटर अपने मंच पर उपभोक्ताओं को उच्च रिटर्न वाले मणि मार्केट खाते, डेबिट कार्ड और पीयर-टु-पीयर लेनदेन की पेशकश कर सकती है। मस्क ने ट्विटर के विज्ञापनदाताओं से भी इस सम्बन्ध में बातचीत की है।

ENGLISH TRANSLATE - Ever since Elon Musk acquired the social media website Twitter, he has been making some changes every day. On Wednesday night, he said that important institutions and people who will be given additional labels of blue ticks. In such a special Twitter account itself, the name 'official' will be seen written below. The official label was added with a tick in the Twitter profiles of the country's leading political and sports personalities, including Prime Minister Narendra Modi. Apart from Modi, Congress leader Rahul Gandhi along with several government departments and ministers including Home Minister Amit Shah, Finance Minister Nirmala Sitharaman, External Affairs Minister S Jai Shankar and Defense Minister Rajnath Singh on Wednesday evening, Sachin Tendulkar along with some other opposition party leaders. has also been given. When a user pointed this out, Musk responded by tweeting that I ended it. Before anyone could understand anything, Musk's second answer came regarding the matter. He replied by replying to a user that please note that Twitter will do a lot of such stupid things in the coming days. We'll keep what works and change what doesn't.

 

Musk becomes 'complaint hotline operator'

Musk called Twitter itself a complaint hotline operator, inviting people to submit complaints and suggestions. In the chat, many people told about technical problems on Twitter, while some gave suggestions.

 

Twitter can also start payment service on its platform

Like WhatsApp, Twitter may also launch a payment service on its platform. Elon Musk, the new owner of the social media platform, has presented documents to US officials to start a financial services business on Twitter. If approved, Twitter could offer users high-return gem market accounts, debit cards and peer-to-peer transactions on its platform. Musk has also talked to Twitter advertisers in this regard.

Comment