Knowledge Planet
https://www.knowledgeplanet.online क्या आपका भी कोई अपना मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा है तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार।
Tuesday, 14 Mar 2023 14:21 pm
Knowledge Planet

Knowledge Planet

क्या आपका भी कोई अपना मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा है तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार।

शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मिरगी अधिकांश रूप से आती है। अत्यधिक शराब पीना, अधिक शारीरिक श्रम, सिर में चोट लगने से यह बीमारी हो सकती है। इस रोग के दौरान अचानक से दौरा पड़ता है और मरीज जहाँ पर भी होता है वहीँ गिर पड़ता है। उसके हाथ और गर्दन अकड़ जाती है, पलकें एक ही जगह रूक जाती हैं, और रोगी अपने हाथ पैर पटकने लगता है, जीभ अकड़ जाने से बोली नहीं निकलती, मुँह से पीला झाग निकलता है। दांत किटकिटाना और शरीर में कंपकपी होना सामान्य रूप से देखा जाता है। चारों तरफ या तो सब चीजें सफेद दिखाई देती हैं  या काला अंधेरा दिखाई देता है। इस तरह के दौरे 1-2 घण्टे तक  या  10-15 मिनट से के भी हो सकते हैं। और जब रोगी को होश आता है तब वह थका हुआ होता है और दोबारा सो जाता है। इसके घरेलू उपचार निम्नलिखित हैं:-