Knowledge Planet
https://www.knowledgeplanet.online लो ब्लड प्रेशर ठीक करने के 100% आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार।
Monday, 13 Mar 2023 13:19 pm
Knowledge Planet

Knowledge Planet

लो ब्लड प्रेशर ठीक करने के 100% आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार।

अधिक आयु होने पर व्यक्ति के भोजन न करने से निम्न रक्त चाप होता है। इसका मतलब बुढ़ापे में सामान्य रूप से बीमारी होती है। पाचन तन्त्र ठीक न होने से या अधिक सहवास से भी यह बीमारी होती है। मानसिक रूप से असफलता, निराशा और हताशा से भी निम्न रक्त चाप हो सकता है। चक्कर आना, थकान होना, नाड़ी धीरे चलना, मानसिक तनाव, हाथ पैर ठंडे पड़ना इसके लक्षण हैं। रक्त दबाव की स्थिति में सांस बहुत तेज चलती है, थकावट बहुत लगती है, धूप बहुत लगती है, पसीना बहुत आता है, मन में तनाव बहुत रहता है, नींद नहीं आती है। रक्त दबाव में धमनियों पर दबाव पड़ता है। इसके घरेलू उपचार निम्न हैं:-