
https://www.knowledgeplanet.online
रतौंधी दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Night Blindness.
- ByAnkit Mourya --
- 2023-03-21
रतौंधी दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार। Ayurvedic And Home Remedies To Cure Night Blindness.
अत्यधिक धुल, तीव्र प्रकाश और दूषित पर्यावरण के कारण रतौंधी होती है। इसमें रोगी को रात्रि में बिल्कुल नहीं दिखाई देता तथा दिन में ठीक दिखाई देता है। इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-
- सफेद प्याज का रस आँखों में डालने से रतौंधी में लाभ होता है। देशी गाय का मूत्र आँखों में डालने से काफी लाभ होता है।
- हरे धनिये का रस आँखों में डालने से लाभ होता है।
- आँखों में शुद्ध शहद लगाने से भी काफी आराम मिलता है।
- प्रतिदिन रात्रि विश्राम से पहले त्रिफला चूर्ण का सेवन करें और रात्रि में भिगोय हुए पानी से आँख धोयें।
- बथुऐ के पत्तों का रस आँखों में डालने से रतौंधी ठीक होती है।
- दूब का रस आँखों में डालने से काफी आराम मिलता है। करेले के पत्तों के रस में थोड़ा काली मिर्च पीसकर मिलायें और आँखों के बाहरी हिस्सों पर लगायें ।
English Translation:-
Ayurvedic And Home Remedies To Cure Night Blindness.
Night blindness is caused by excessive dust, intense light and polluted environment. In this the patient does not see at night at all and can see properly during the day. Its home remedies are as follows: -
- Putting white onion juice in the eyes is beneficial in night blindness. Putting the urine of a local cow in the eyes is very beneficial.
- Putting green coriander juice in the eyes is beneficial.
- Applying pure honey in the eyes also gives a lot of relief.
- Consume Triphala powder daily before night rest and wash eyes with soaked water at night.
- Night blindness is cured by putting the juice of Bathuai leaves in the eyes.
- Putting dub juice in the eyes gives a lot of relief. Mix some ground black pepper in the juice of bitter gourd leaves and apply it on the outer parts of the eyes.
Read & Know More.... - हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार। - उच्च रक्तचाप हृदय, गुर्दे और रक्त संचालन प्रणाली की गड़बड़ी के कारण होता है। यह रोग किसी को भी हो सकता है। यह चुपके चुपके शरीर में आता है और कई तरह की....आगे पढ़ें.....
-
पागलपन एवं उन्माद दूर करने के घरेलू उपचार। - इलाहाबादी मीठे अमरूद का चालीस दिन लगातार सेवन किया जाए। अमरुद खाने से मानसिक चिंता भी दूर होती....आगे पढ़ें.....
-
पेट के ये रोग आपके लिए हो सकते घातक साबित। बिलकुल भी न करें इग्नोर। - गाय का दूध और पानी समभाग में लेकर उबालिए। जब पानी जल जाए और केवल दूध रह जाए। तो उसे उतारकर पीने से पेट की मरोड़ से आराम....आगे पढ़ें.....
Comment