No icon

https://www.knowledgeplanet.online

मस्से, दाद, एलर्जी, के घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार ।

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/ayurvedic-remedies-for-masse-main.jpg

मस्से, दाद, एलर्जी, के घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार ।

मस्से

  • मस्सों पर प्याज का रस लगाने से फायदा होता है।
  • हरे धनिये को पीसकर नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से मस्से ठीक होते हैं।
  • खट्टी सेब का रस निकालकर दो-तीन बार मस्सों पर लगाएं।
  • चेहरे के मस्सों के लिये काली मिर्च और फिटकरी बराबर-बराबर मात्रा में पीसकर चेहरे पर लेप करें तथा सीक से मस्सों पर लगायें।

 

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/knowledge%20planet%2028-01-2.jpg

दाद

  • शरीर के जिन अंगों पर दाद हो, वहां बडी हरड़ को सिरके में घिसकर लगाएं। तुरंत लाभ होगा।
  • काले चनों को पानी से पीसकर उसमें शहद मिलाकर लगाएं कुछ दिनों में दाद साफ हो जाएगा।
  • पुदीने का रस दाद पर बार-बार लगाने से दाद साफ हो जाता है।
  • नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उससे दाद को रगड़ कर धोएं। इससे दाद दूर हो जाता है।
  • 5 ग्राम कपूर और 1 ग्राम गंधक को थोड़े से मिट्टी के तेल में खरल करके मलहम बना लें। इसे सुबह-शाम दाद पर लगाएं।
  • एलोवीरा के बीज को छाछ में पीसकर दाद पर लगाने से भी आराम मिलता है।
  • इमली के बीज को नींबू के रस में पीसकर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद ठीक हो जाते हैं।
  • ग्वार के पत्तों का रस लहसुन के रस के साथ मिलाकर लगाने से दाद से छुटकारा मिलता है ।
  • दही के अन्दर पन्चार के बीज को सड़ा दें और उसे बारीक पीसकर 6-7 दिन तक लगायें। इससे दाद जाती रहेगी।
  • नींबू के रस में ढाक का बीज पीसकर पतला लेप करें। इससे कष्ट जरूर होगा, किन्तु दाद जड़ से समाप्त हो जायेगा।
  • दाद के ऊपर तीन-चार दिन तक दुधी का दूध लगाएं इससे दाद खत्म हो जायेगा।
  • लोहे के बर्तन में सुहागे को भूनकर, पीसकर घी में मिलाकर दाद के ऊपर हल्का लेप करें ताकि फफोले पड़ें इससे दाद जल जायेगा।
  • आक का दूध लगाने से दाद बहुत जल्द साफ हो जाता है।

 

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/skinallergies.jpg

एलर्जी

  • 2-3 ग्राम गैरिक में थोड़ी खांड मिलाकर उसे पानी में घोलकर दिन में 2-3 बार पीने से एलर्जी के लक्षण शांत हो जाते हैं।
  • त्रिफला व पिप्पली चूर्ण सममात्रा में तथा दोनों के योग के बराबर गुग्गुल मिलाकर मटर के बराबर गोलियां बना लें। 2-2 गोलियों का दिन में तीन बार रोगी को सेवन कराएं। एलर्जी ठीक हो जाएगी।
  • दूब के स्वरस में हल्दी को पीसकर एलर्जी के चकत्तों पर लगाने से लाभ होता है ।
  • सरसों के तेल में अपामार्गक्षार, यवक्षार या कोई अन्य क्षार मिलाकर मलने से जलन तथा खुजली शांत हो जाती है।
  • शुद्ध सुवर्ण गैरिक तथा काली मिर्च का चूर्ण समभाग में मिलाकर रख लें। इसे 2 ग्राम की मात्रा में घी व सितोपलता के साथ मिलाकर रोगी को सेवन कराने से एलर्जी के लक्षण शांत होते हैं।
  • तेल में क्षार और सेंधा नमक मिलाकर मालिश करने से एलर्जी में लाभ होता है।

    यह भी पढ़ें .....

  • बच्चों में दस्त और कब्ज के घरेलू उपचार।  - सोंठ का चूर्ण 125 मि.ग्रा. की मात्रा में गुड़ में मिलाकर देने से बच्चे को दस्त से राहत मिलती है। 60 से 125 मि.ग्रा. की मात्रा में कपूर रस शहद के साथ सुबह-शाम देने से विशेष लाभ होता है। जौ का पानी और अण्डे की सफेदी को घोलकर बार-बार थोड़ा-थोड़ा पिलाते रहने से लाभ होता है। यदि शिशु बार-बार हरे रंग के दस्त करता है.....आगे पढ़ें.....

  • क्या आप जानते हैं एक इंसान के बचपन की दिनचर्या क्या होती हो जाने इस रिपोर्ट में। - बचपन (पहले दिन से 14 वर्ष तक) में कफ का प्रभाव अधिक होता है। उस समय वात और पित्त, कफ की तुलना में बहुत कम होता है। 14 वर्ष तक, 8 से 10 घण्टे सोना भी अनुकूल ही माना गया है। 14 वर्ष तक, वात या पित्त की समस्या होना यानी वात और पित्त बिगड़ने की स्थिति में ही सम्भव है। वात के असर में नींद बहुत कम....आगे पढ़ें.....

  • यदि आप इस गुणवत्ता वाले गुड़ का सेवन करते हैं तो जाने इसके लाभकारी गुण। - ठण्ड के दिनों में पित्त कम होगा, वात थोड़ा बढ़ा हुआ रहेगा और कफ सबसे अधिक बढ़ा हुआ होगा। कफ का असर हमारी जठराग्नि पर होता है जिससे जठराग्नि थोड़ा कम (मंद) होती है। इसलिए सर्दी के दिनों में तिल, गुड़, मूंगफली खाना चाहिए और घी सबसे ज्यादा खाना....आगे पढ़ें.....

  • क्या आप जानते हैं की आपके खाने के तेल की गुणवत्ता कैसी होनी चाहिये ? - वात को संतुलित रखने के लिए शुद्ध तेल खायें। रिफाइण्ड, डबल रिफाइण्ड, ट्रिपल रिफाइण्ड माने जहर। जो तेल मीलों में निकालने के बाद मिलता है, वह शुद्ध तेल है। तेल को रिफाइण्ड करते समय तेल की चिकनाई निकाल लेते हैं। चिकनाई निकलने के बाद तेल पानी हो....आगे पढ़ें.....

  • क्या हैं विरुद्ध आहार खाने के नुकसान जाने इस रिपोर्ट में।  What Are The Disadvantages Of Eating Anti-Diet, Know In This Report. -  द्विदल के साथ दही का निषेध है। दाल के साथ दही की तासीर बदलकर खायें। तासीर बदलने के लिए जीरा + काला नमक/सेंधा नमक + अजवाइन का छौंक/बघार दें। उसके बाद ही दही, मट्ठा या छाछ पियें। गरम भोजन और ठण्डी आइस्क्रीम कभी न खाएं। खाने में दो विरूद्ध वस्तुएं एक साथ कभी न खायें, जिनका गुण और दोष एक दूसरे के विरूद्ध हो । कुल 103 वस्तुएं हैं जो एक-दूसरे....आगे पढ़ें.....

Comment