No icon

https://www.knowledgeplanet.online

क्या आप जानते हैं बहुमूत्र और पेशाब रुक जाने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार।

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/iStock-625387182.jpg

क्या आप जानते हैं बहुमूत्र और पेशाब रुक जाने के घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार।

बहुमूत्र रोग

  • रूमी मस्तगी, दालचीनी, शक्कर तीनों का समान मात्रा में चूर्ण बनाकर 3 ग्राम की मात्रा से सुबह-शाम गर्म जल के साथ लें। एक सप्ताह में ही बहुमूत्र की शिकायत दूर हो जाएगी।
  • खसखस के दाने 20 ग्राम व गुड़ 20 ग्राम मिलाकर रख लें। 1-1 ग्राम सुबह-शाम जल से सेवन करने से बहुमूत्र रोग ठीक हो जाता है।
  • काले तिल व पुराना गुड़ समभाग में लेकर 1-1 ग्राम की गोलियां बना लें। 1-1 गोली का दिन में तीन बार सेवन करें। मिश्री 40 ग्राम, मुलहठी 30 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम लेकर सभी को कूट-पीसकर चूर्ण बनाएं। इस चूर्ण को 4 ग्राम की मात्रा में घी में मिलाकर सुबह-शाम चाटें। एक सप्ताह में ही बहुमूत्र ठीक हो जाएगा।
  • काले तिल 40 ग्राम, अजवायन 20 ग्राम मिलाकर बारीक पीस लें। फिर इसमें 60 ग्राम गुड़ मिलाएं। इस योग को 6-6 ग्राम खाएं। बहुमूत्र नाशक यह अत्यंत लाभप्रद नुस्खा है। (छोटे बच्चे जो बिस्तर पर पेशाब करते हैं, उनके लिए यह परम उपयोगी है।)
  • रीठे की गुठली का चूर्ण आधा-आधा ग्राम सुबह-शाम ताजे पानी के साथ सेवन करने से बहुमूत्र रोग एक सप्ताह में ही ठीक हो जाता है।
  • एक लीटर पानी में 30 ग्राम बिनौला डालकर उबालें, जब तीसरा भाग बाकी रहे तो उसमें 20 ग्राम मिश्री डालकर पियें। इससे शीघ्र आराम मिलेगा ।
  • बरगद की छाल का काढ़ा बनाकर पियें इससे शर्तिया लाभ होगा।
  • घी के साथ कुटी हुई काली मिर्च खाना बहुमूत्र रोग के लिए अचूक औषधि है।
  • रात्रि के समय पानी में फालसे की छाल कूटकर भिगो दीजिए। प्रातःकाल मलकर छानकर पीने से शीघ्र लाभ होता है।
  • 10 ग्राम लसोढ़े की कोंपल का अर्क निकालें और उसमें 10 ग्राम बूरा डालकर पियें। यह बहुत लाभप्रद दवा है।
  • यदि पेशाब बार-बार आता हो तो 50 ग्राम भुने चने लेकर चबाइये ऊपर से 100 ग्राम गुड़ खाइये। एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा।
  • यदि सोते समय पेशाब निकल जाता हो तो आटे में थोड़ी कबूतर की बीठ मिलाकर रोटी पकाकर खाएं। इससे सोते समय पेशाब नहीं निकलेगा ।

 

English Translation:-

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/Frequent-Urination-Polyuria-When-Should-Men-Be-Concerned.jpg

POLYURIA

  • Make equal quantity of powder of Rumi Mastagi, Cinnamon and Sugar and take 3 grams with warm water in the morning and evening. The complaint of polyuria will go away within a week.
  • Mix 20 grams of poppy seeds and 20 grams of jaggery and keep it. Consuming 1-1 grams with water in the morning and evening cures polyuria.
  • Make pills of 1-1 grams by taking black sesame and old jaggery in equal parts. Consume 1-1 tablet three times a day. Take 40 grams sugar candy, 30 grams licorice, 20 grams black pepper and grind them all to make powder. Mix 4 grams of this powder in ghee and lick it morning and evening. Polyuria will be cured within a week.
  • Mix 40 grams black sesame seeds, 20 grams carom seeds and grind them finely. Then add 60 grams of jaggery to it. Eat 6-6 grams of this yoga. This is a very beneficial remedy for polyuria. (This is super helpful for little kids who wet the bed.)
  • Consuming half gram powder of reetha kernels with fresh water twice a day cures polyuria within a week.
  • Boil 30 grams of cottonseed in one liter of water, when the third part remains, add 20 grams of sugar candy and drink it. This will give quick relief.
  • Make a decoction of banyan bark and drink it, it will definitely benefit.
  • Eating crushed black pepper with ghee is an infallible medicine for polyuria.
  • Crush the bark of Phalsa and soak it in water at night. Drinking after rubbing it in the morning gives quick benefits.
  • Take out the extract of 10 grams of Lasodha's buds and drink it after adding 10 grams of boora to it. This is a very beneficial medicine.
  • If urine comes again and again, chew 50 grams of roasted gram and eat 100 grams of jaggery. Will be fine in a week.
  • If urine comes out while sleeping, then mix a little pigeon's seed in the flour and cook bread and eat it. Due to this, urine will not come out while sleeping.

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/Untitled-1(2).jpg

पेशाब रुक जाना

  • आंवलों को पानी में पीसकर नाभि के नीचे लेप करने से पेशाब उतर जाता है।
  • फिटकरी 50 ग्राम, कलमीशोरा 50 ग्राम, सफेद चंदन का चूरा 25 ग्राम लेकर कपड़छान चूर्ण बना लें। इसे 3 ग्राम की मात्रा में दिन में 3 बार ताजे पानी के साथ सेवन करने से मूत्र संबंधी सभी विकार दूर हो जाते हैं।
  • बारहसिंगे के सींग को पत्थर पर चंदन की भांति घिसकर नाभि के चारों ओर लेप करने से मात्र 25 मिनट में पेशाब उतरने लगता है।
  • एरंडी का 50 ग्राम तेल गर्म पानी में डालकर रोगी को पिलाने से लाभ होता है।
  • किसी बर्तन में गुनगुना पानी करें और उसमें नंगे बैठ जायें। इससे पेशाब अवश्य खुल जायेगा ।
  • लिंग की सुराख में तेल रखने से पेशाब खुलकर आता है।
  • नाभि में एक राख की डली रखकर एक-दो बूंद पानी डालें कुछ देर बाद पेशाब खुल जायेगा ।
  • कलमीशोरा पीसकर नाभि स्थान में रखें और उस पर 5-7 बूंद पानी गिरायें। इससे पेशाब तुरन्त खुल जायेगा ।
  • गुनगुना करके बकरी का दूध चार-छः बूंद नाभि में डालने से पेशाब खुल जायेगा ।
  • एक मूली तथा 1 शलगम काटकर कच्चा चबाएं।

 

English Translation:-

https://knowledgeplanet.online/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/2394375.jpg

URINE RETENTION

  • Grinding Indian gooseberry in water and applying it under the navel brings out urine.
  • Make cloth powder by taking 50 grams alum, 50 grams kalmishora, 25 grams white sandalwood powder. Taking 3 grams of it with fresh water thrice a day cures all urinary disorders.
  • Rubbing deer antlers like sandalwood on a stone and applying it around the navel, urine starts coming out in just 25 minutes.
  • Mixing 50 grams of castor oil in hot water and giving it to the patient is beneficial.
  • Pour lukewarm water in a vessel and sit naked in it. This will definitely open the urine.
  • Urine comes freely by keeping oil in the hole of the penis.
  • Put a nugget of ash in the navel and pour one or two drops of water, urine will open after some time.
  • Grind Kalmishora and place it in the navel area and drop 5-7 drops of water on it. This will open the urine immediately.
  • After humming four to six drops of goat's milk in the navel, the urine will open.
  • Cut a radish and 1 turnip and chew them raw.
    यह भी पढ़ें .....
  • क्या आप जानते हैं एक इंसान के बचपन की दिनचर्या क्या होती हो जाने इस रिपोर्ट में।  - बचपन (पहले दिन से 14 वर्ष तक) में कफ का प्रभाव अधिक होता है। उस समय वात और पित्त, कफ की तुलना में बहुत कम होता है। 14 वर्ष तक, 8 से 10 घण्टे सोना भी अनुकूल ही माना गया है। 14 वर्ष तक, वात या पित्त की समस्या होना यानी वात और पित्त बिगड़ने की स्थिति में ही सम्भव है। वात के असर में नींद बहुत कम ....आगे पढ़ें 
  • यदि आप इस गुणवत्ता वाले गुड़ का सेवन करते हैं तो जाने इसके लाभकारी गुण। - ठण्ड के दिनों में पित्त कम होगा, वात थोड़ा बढ़ा हुआ रहेगा और कफ सबसे अधिक बढ़ा हुआ होगा। कफ का असर हमारी जठराग्नि पर होता है जिससे जठराग्नि थोड़ा कम (मंद) होती है। इसलिए सर्दी के दिनों में तिल, गुड़, मूंगफली खाना चाहिए और घी सबसे ज्यादा खाना.... आगे पढ़ें 

  • क्या आप जानते हैं की आपके खाने के तेल की गुणवत्ता कैसी होनी चाहिये ? - वात को संतुलित रखने के लिए शुद्ध तेल खायें। रिफाइण्ड, डबल रिफाइण्ड, ट्रिपल रिफाइण्ड माने जहर। जो तेल मीलों में निकालने के बाद मिलता है, वह शुद्ध तेल है। तेल को रिफाइण्ड करते समय तेल की चिकनाई निकाल लेते हैं। चिकनाई निकलने के बाद तेल पानी हो जाता.... आगे पढ़ें 

  • क्या हैं विरुद्ध आहार खाने के नुकसान जाने इस रिपोर्ट में।  द्विदल के साथ दही का निषेध है। दाल के साथ दही की तासीर बदलकर खायें। तासीर बदलने के लिए जीरा + काला नमक/सेंधा नमक + अजवाइन का छौंक/बघार दें। उसके बाद ही दही, मट्ठा या छाछ पियें। गरम भोजन और ठण्डी आइस्क्रीम कभी न खाएं। खाने में दो विरूद्ध वस्तुएं एक साथ कभी न खायें, जिनका गुण और दोष एक दूसरे के विरूद्ध हो । कुल 103 वस्तुएं हैं जो एक-दूसरे के.... आगे पढ़ें 

  • जानिए औषधीय रसों का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है ? - अर्जुन की छाल का काढ़ा हमेशा औषधि के रूप में ही पियें। चाय और काफी कभी मत पियें। अर्जुन की छाल का काढ़ा रक्त से कचरे को साफ कर देता है जिससे हृदयघात जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी इन चार महीनों में अर्जुन की छाल का काढ़ा अवश्य पीना.... आगे पढ़ें 

Comment