
https://www.knowledgeplanet.online
जाने कैसे सिंघाड़ा आपकी सेहत को देता है कई अनमोल फायदे। Know How Water Chestnut Gives Many Precious Benefits To Your Health.
- ByAnkit Mourya --
- 2022-12-11
जाने कैसे सिंघाड़ा आपकी सेहत को देता है कई अनमोल फायदे।
विवरण:- सिंघाड़े की बेल बड़े-बड़े सरोवरों में होती हैं। बेल में तीन धार वाले फल लगते हैं, फल के ऊपर तीन काँटों की सामान अनी होती है। फल से एक मींगी निकलती है। उसको लोग खाते हैं या छिलके सहित पानी में उबाल कर छिलका रहित कर खाते हैं और मींगी के शाकादि भी बनाये जाते हैं। उस मींगी को सुखाकर उसका चूर्ण बना लेते हैं। उस चूर्ण का हलवा इत्यादि कई वस्तुएं बनाई जाती हैं। इस देश में तो सिंघाड़े के चूर्ण का प्रयोग फलहार में करते हैं।
गुण:- सिंघाड़ा, शीतल, स्वादिष्ट, भारी, कसैला, मलरोधक, शुक्रजनक, वातकारक, कफनाशक, वीर्यवर्द्धक, रक्त-पित्त-दाह निवारक रुचिकारक, हलका, खर, व्रष्यतम, त्रिदोषनाशक, ताप-निवारक, श्रम, भ्रम, सूजन एवं संताप तृषा का नष्ट करने वाला है।
गर्भावस्था में रक्त-स्त्राव हो तो सिंघाड़ा के हलवा में वंशलोचन मिलाकर खायें और ऊपर से दूध पीवें। पेट में जलन हो तो कच्चा सिंघाड़ा खाना चाहिए। सिंघाड़े का आटा और बबूल का गोंद घी में भूनकर सबको बराबर मिश्री मिलाकर आधी छटाँक मात्रा में खाकर ऊपर से दूध पीएं तो वीर्य खूब बढ़ता और पुष्ट होता है।
बहुमूत्र में - सिंघाड़े आटा 1 तोला, मिश्री 1 तोला, घी 1 तोला सबको मिलाकर प्रातः खाना चाहिए।
English Translation:-
Know How Water Chestnut Gives Many Precious Benefits To Your Health.
Description:- Water chestnut vines grow in big lakes. Three-edged fruits grow on the vine, on the top of the fruit there is an ani similar to three thorns. A meringue emerges from the fruit. People eat it along with the peel or boil it in water and eat it without the peel and vegetables are also made from it. After drying that mangi, they make its powder. Many things like pudding etc. are made from that powder. In this country, water chestnut powder is used in fruit preparations.
Properties:- Water chestnut, cool, delicious, heavy, astringent, anti-spasmodic, spermatic, carminative, expectorant, semen enhancer, anti-blood-biliary-inflammation, palatable, light, bitter, vrashyatam, tridoshak, heat-reliever, labor, confusion, swelling and anger Destroyer of Trisha.
If there is bleeding during pregnancy, eat water chestnut pudding mixed with genealogy and drink milk on top of it. If there is a burning sensation in the stomach, raw water chestnut should be eaten. After roasting water chestnut flour and acacia gum in ghee, mixing an equal amount of sugar candy and eating half a teaspoon of it, and drinking milk from above, the semen increases and becomes strong.
In Bahumitra - 1 Tola water chestnut flour, 1 tola sugar candy, and 1 tola ghee should be eaten together in the morning.
Read more..
- पपीता और मुनक्का एक औषधी मानव जीवन के लिए। Papaya And Raisin A Medicine For Human Life.
-
नारियल एक वरदान मानव जाति के लिए। Coconut A Boon To Mankind.
-
अगर आप खाने के बाद भी कमजोरी महसूस करते हैं तो खायें ये चीजें जल्द ही आप एनर्जेटिक महसूस करने लगेंगे । IF You Feel Weak Even After Eating, Then Eat These Things, Soon You Will Start Feeling Energetic.
-
पेट में ऐंठन दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय। Ayurvedic remedy for stomach cramps.
-
बीमारियों से बचना है तो बंद कर दें मांसाहार । If You Have Diseases, Stop Eating Meat.
-
जाने नाभि कैसे हटती है और इसका इलाज क्या है। Know How The Navel Is Removed And What Is Its Treatment.
-
आयुर्वेद में पीपल के फायदे। Benefits of Peepal in Ayurveda.
Comment