No icon

https://www.knowledgeplanet.online

पपीता और मुनक्का एक औषधी मानव जीवन के लिए। Papaya And Raisin A Medicine For Human Life.

पपीता

इसका पेड़ सभी जगह होता है। पेड़ बीस पच्चीस फुट लम्बा होता है। पत्ते इसके रेड़ की तरह होते हैं। छाल सफेद रंग की होती है। फल पत्तों के बीच नीचे की तरफ लटके रहते हैं। फल अक्सर लम्बा होता है। कच्चे फल छिलका हरा होता है और गूदा सफेद होता है। पक्का फल मीठा होता है और छील कर खाया जाता है। इसके बीज काले रंग के होते हैं। इसके कच्चे फल डंठल और पेड़ में से दूध निकलता है। इसके दूध से मांस जल्दी गल जाता है। इसके दूध को इकठ्ठा कर ''पपेन'' नाम की दवा तैयार जाती है जो मंदाग्रि में विशेष लाभदायक मानी गई है। पपीता विदेश वस्तु है।

वातकुंभफलं ग्राहि कफवातप्रकोपनं,

ततपकवं मधुरं रूच्यं पित्तनाशकरं गुरु।

कच्चा पपीता मल को रोकने वाला, कफ-वात करता है। पका पपीता स्वाद मधुर, रुचिकारक, पित्तनाशक और देर में पचने वाला है।

विशेष उपयोग:- बवासीर में कच्चे पपीता का रस लगाने से 3-4 दिनों में मस्सा मुरझा कर गिर जाता है। दाद में कच्चे पपीता का रस लगाने बहुत जल्दी फायदा होता है। प्लीहा और यकृत रोग में यह अधिक लाभकारी है। पपीता का रस एक चम्मच भर चीनी मिला कर पीना चाहिए। तरकारी भी खाई जाती है। इन रोगों में कच्चा पपीता का टुकड़ा 3 दिनों तक सिरका में भिगोकर खाया जाता है और पुल्टिस भी बाँधी जाती है।

 

 

English Translation:-

Papaya

Its tree is everywhere. The tree is twenty to twenty-five feet tall. The leaves are like its reeds. The bark is white in color. The fruits hang down between the leaves. The fruit is often elongated. The rind of the unripe fruit is green and the pulp is white. The ripe fruit is sweet and is eaten peeled. Its seeds are black in color. Its unripe fruit stalks and milk comes out of the tree. The meat melts quickly with its milk. By collecting its milk, a medicine called "papain" is prepared, which is considered to be very beneficial in Mandagri. Papaya is a foreign commodity.

''Vatakumbhaphal Grahi Kafvat Prakopanam,

Tatpakvam Madhuram Ruchyam Pittanaskaram Guru''.

Raw papaya is a stool inhibitor, and a cough-watak agent. Ripe papaya tastes sweet, palatable, and choleretic and slows digestion.

Special use:- By applying the juice of raw papaya in piles, the wart withers and falls in 3-4 days. Applying the juice of raw papaya in ringworm is beneficial very quickly. It is more beneficial in spleen and liver diseases. Papaya juice should be mixed with one spoonful of sugar. Vegetables are also eaten. In these diseases, raw papaya piece soaked in vinegar is eaten for 3 days, and a poultice is also tied.

.............................................................................................................................................................................................................

मुनक्का

मुनक्का रुधिर विकार को दूर करता है, प्यास को शांत करता है। आध पाव मुनक्का, सफ़ेद जीरा छः चम्मच, छोटी पीपरी-काली मिर्च छः-छः चम्मच, सेंधा सांभर नमक तोला भर, पहले मुनक्का के बीज, निकालें, फिर सबको कूट पीसकर आंच पर सेंक कर झरबेरी के बराबर गोलियाँ बनायें। दिन में तीन बार एक-एक गोली खायें तो पित्तज्वर और गर्मी से उत्पन्न हुई खांसी दूर होवे।

मुनक्का और मुलेठी के काढ़ा से प्यास काम होती है। मुनक्का रात को जल में भिगो दें, प्रातःकाल मल छान लें, जीरा का चूर्ण मिला कर पियें रुका हुआ मूत्र साफ़ होता है।

मुनक्का, हर्रा का छिलका और अरूस की पत्ती का काढ़ा मिश्री मिलकर पीने से रक्तपित्त (खून का गिरना) बन्द होता है।

मुनक्का एक पाव, ताजा गोघृत एक पाव, शहद एक छटाक मिलाकर मिट्टी के बर्तन में रखकर धन के ढेर में गाड़ दें। पन्द्रह दिन या एक महीने बाद निकाल कर सुबह शाम दो तोला तक खाने से छ्तोत्पन्न खाँसी दूर होती है।

मुनक्का 12 दाना, काली मिर्च 6 दाना और मिश्री दो तोला आधा पाव पानी में सुबह और शाम पीने से मन्द ज्वर दूर होता है।

मुनक्का सेंककर नमक मिर्च के साथ खाने खाँसी हुए श्वास रोग दूर होता है। मुनक्के का द्राक्षासव भी बनता है जो कि मन्दाग्नि, कब्ज, यक्ष्मा, ज्वर, खाँसी, श्वास, मूर्छा, तृषा, जुकाम और बवासीर को दूर करता है और शरीर में बल बढ़ाता है। इसे किसी अच्छे वैद्य से लेना चाहिए। मुनक्का और आँवला की गोली मुँह में रखकर चूसने से मुँह का सूखना बंद होता है। 

 

 

English Translation:-

Raisins

Raisin cures blood disorders, and quenches thirst. Half a loaf of dry grapes, six spoons of white cumin, six spoons of small pepper and black pepper, and a tola of rock sambar salt, first remove the seeds of dry grapes, then grind them all and bake them on the flame to make pills equal to strawberries. Consume one tablet thrice a day to cure cholera and cough caused by heat.

A decoction of dry grapes and licorice quenches thirst. Soak raisins in water at night, filter stool in the morning, mix cumin powder, and drink it, stagnant urine clears.

Taking the decoction of dry grapes, Harrah's rind and Arus leaves mixed together, stops raktapitta (bleeding of blood).

Mix one loaf of dry grapes, one loaf of fresh cowpea, one sprig of honey and keep it in an earthen pot and bury it in a pile of money. Taking it out after fifteen days or one month and eating two tolas in the morning and evening, it cures the cough caused by it.

Taking 12 grains of dry grapes, 6 grains of black pepper and two tolas of sugar candy with half loaf of water in the morning and evening cures mild fever.

Eating dried raisins with salt and pepper cures cough and respiratory diseases. Grapefruit juice is also made which removes dyspepsia, constipation, tuberculosis, fever, cough, shortness of breath, fainting, thirst, cold, and piles and increases strength in the body. It should be taken from a good doctor. The dryness of the mouth stops by sucking dry grapes and Indian gooseberry tablets in the mouth.

Read more....

Comment